Nitish Rana Rajasthan Royals: नीतीश राणा की टीम बदल गई है. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया है. नीतीश आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 4.20 करोड़ रुपए में बिके. उनका बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए था. लेकिन राणा को मेगा ऑक्शन में भारी नुकसान हो गया है. उनकी सैलरी आधी हो गई है. वे इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. लेकिन कोलकाता ने उन्हें रिलीज कर दिया था.


नीतीश राणा 2018 से कोलकाता का हिस्सा थे. 2021 तक उनकी सैलरी 3.40 करोड़ रुपए थी. लेकिन इसके बाद काफी बढ़ गई. नीतीश को 2024 तक 8 करोड़ रुपए सैलरी के रूप में मिल रहे थे. इस बार के मेगा ऑक्शन में वे 4.20 करोड़ में बिके. लिहाजा नीतीश को सैलरी के मामले में काफी नुकसान हो गया है.


राजस्थान ने आर्चर पर लुटाया पैसा -


राजस्थान रॉयल्स ने नीतीश राणा के साथ-साथ वानिंदु हसरंगा और कुमार कार्तिकेय को भी खरीदा है. हसरंगा को 5.25 करोड़ रुपए में खरीदा गया. जबकि कार्तिक 30 लाख रुपए के बेस प्राइस पर बिगे. राजस्थान ने जोफ्रा आर्चर पर काफी पैसा लुटाया. आर्चर को 12.50 करोड़ रुपए में खरीदा गया. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. महीशा थीक्षणा को 4.40 करोड़ रुपए मिले.


राजस्थान ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन -


राजस्थान ने संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, यशस्वी जयसवाल और संजू सैमसन को रिटेन किया था. संजू और यशस्वी की सैलरी सबसे ज्यादा है. इन दोनों को 18-18 करोड़ रुपए मिलेंगे. सैमसन टीम के कप्तान भी हैं और उनका अब तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है.


तुषार देशपांडे पर भी खर्च किया काफी पैसा -


राजस्थान ने तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को भी खरीदा है. वे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं. तुषार का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए था. लेकिन उन्हें टीम ने 6 करोड़ रुपए में खरीदा. तुषार का डोमेस्टिक में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड भी रहे. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिश और श्रीकर भरत इस लिस्ट में शामिल हैं. ये तीनों ही पहली बार में नहीं बिके.


यह भी पढ़ें : IPL 2025 Auction Unsold Players: अजिंक्य रहाणे के साथ पृथ्वी शॉ की हुई घनघोर बेइज्जती, मेगा ऑक्शन में रह गए अनसोल्ड