IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2024 मेगा ऑक्शन की तैयारियां शुरू हो चुकी है. बीसीसीआई ने जुलाई के आखिरी हफ्ते में टीम के मालिकों के साथ मीटिंग की थी. अब जल्द ही नए रिटेंशन रूल्स की घोषणा हो सकती है. इस बीच एक और अहम खबर सामने आयी है. इस बार आईपीएल टीमों का पर्स बढ़ने वाला है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीमें करीब 20 से 30 करोड़ रुपए और बढ़ा सकती हैं. लिहाजा इसका फायदा खिलाड़ियों को मिलेगा.
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल टीमों का पर्स इस बार 115 से 120 करोड़ रुपए तक हो सकता है. 2022 के ऑक्शन में पर्स 90 करोड़ रुपए था. वहीं 2017 में यह 80 करोड़ रुपए था. लेकिन इस बार ऑक्शन के लिए पर्स में काफी बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि इसको लेकर अभी तक किसी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है. बीसीसीआई की गवर्निंग काउंसिल शनिवार को मीटिंग करने वाली थी. इसके बाद ऑक्शन की तारीख से जुड़ी जानकारी सामने आ सकती है.
आईपीएल 2025 के लिए नए रिटेंशन नियम आने वाले हैं. इस बार टीमों को 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प मिल सकता है. इसके साथ ही एक आरटीएम का भी ऑप्शन मिल सकता है. बीसीसीआई ने जुलाई के आखिरी हफ्ते में टीम मालिकों के साथ मीटिंग की थी. इसमें नए नियमों को लेकर चर्चा हुई थी.
आईपीएल 2024 के ऑक्शन में सभी रिकॉर्ड टूट गए थे. कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑक्शन में आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदा था. केकेआर ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा था. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपए में खरीदा था. लेकिन इस बार ऑक्शन में ये रिकॉर्ड भी टूट सकते हैं. रोहित शर्मा और केएल राहुल समेत कई खिलाड़ियों के टीम बदलने की अफवाह थी. अगर ऐसा हुआ तो रोहित पर सबसे बड़ी बोली लग सकती है.
यह भी पढ़ें : 5 खिलाड़ियों को किया जा सकेगा रिटेन! BCCI ने तय किए रिटेनशन और RTM संबंधी नियम?