IPL 2025 Mega Auction: आज से शुरू होगा मेगा ऑक्शन, 577 खिलाड़ियों की लगेगी बोली, जानें सभी डिटेल
IPL 2025 Mega Auction Details: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन आज से होना है. तो आइए जानते हैं कि इस ऑक्शन में कितने खिलाड़ियों पर बोली लगेगी और इसे आप कहां लाइव देख सकेंगे.
![IPL 2025 Mega Auction: आज से शुरू होगा मेगा ऑक्शन, 577 खिलाड़ियों की लगेगी बोली, जानें सभी डिटेल IPL 2025 Mega Auction players list live Streaming in India and every other detail all you need to know IPL 2025 Mega Auction: आज से शुरू होगा मेगा ऑक्शन, 577 खिलाड़ियों की लगेगी बोली, जानें सभी डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/24/b3d6739e9fe9729bae277e8a7eaf35861732422959217582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Premier League 2025 Mega Auction Details: आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन का इंतजार आज (24 नवंबर) खत्म हुआ. टूर्नामेंट के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगा. आज ऑक्शन का पहला दिन होगा. इस बार कुल 577 खिलाड़ियों की नीलामी होगी. तो आइए जानते हैं कि इस मेगा ऑक्शन से जुड़ी सभी छोटी बड़ी डिटेल.
204 खिलाड़ियों की चमकेगी किस्मत
ऑक्शन में कुल 577 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमें 367 भारतीय और 210 विदेशी हैं. ऑक्शन में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों में से सिर्फ 204 की ही किस्मत चमकेगी. सभी टीमों के पास 204 खिलाड़ियों को खरीदने की स्लॉट्स खाली हैं, जिसमें ज्यादा से ज्यादा 70 विदेशी प्लेयर्स शामिल होंगे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ऑक्शन में किन खिलाड़ियों की किस्मत चमकती है.
गौर करने वाली बात यह है कि ऑक्शन के लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने खुद को रजिस्टर किया था, जिसमें 577 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया.
नीलामी में सभी 177 खिलाड़ियों का नाम एक-एक करके बोला जाएगा. फिर 118वें प्लेयर के साथ एक्सीलेरेशन राउंड शुरू हो जाएगा. सबसे पहले नीलामी में दो मार्की सेट होंगे. इसके बाद कैप्ड खिलाड़ियों के पहले सेट का नंबर आएगा.
भारत में कहां और कैसे देखें लाइव?
सऊदी में होने वाले मेगा ऑक्शन की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार, 3:30 बजे से होगी. नीलामी 24 और 25 नवंबर, दो दिन चलेगी. मेगा ऑक्शन को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. वहीं ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा के जरिए होगी.
ऑक्शन के लिए किस टीम के पास कितनी रकम बाकी
पंजाब किंग्स- 110.5 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 9.5 करोड़ खर्चे)
सनराइजर्स हैदराबाद- 45 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 75 करोड़ खर्चे)
मुंबई इंडियंस- 45 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 75 करोड़ खर्चे)
लखनऊ सुपर जायंट्स- 69 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 51 करोड़ खर्चे)
राजस्थान रॉयल्स- 41 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी- (रिटेंशन में 79 करोड़ रुपये खर्चे)
चेन्नई सुपर किंग्स- 65 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 55 करोड़ खर्चे)
कोलकाता नाइट राइडर्स- 51 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 69 करोड़ रुपये खर्चे)
गुजरात टाइटंस- 69 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 51 करोड़ खर्चे)
दिल्ली कैपिटल्स- 73 करोड़ रुपये की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 47 करोड़ खर्चे)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 83 करोड़ रुपये की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 37 करोड़ खर्चे).
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)