IPL 2025 Punjab Kings Playing 11: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसा खर्च किया. उसने तीन महंगे खिलाड़ी भी खरीदे. पंजाब ने श्रेयस अय्यर के लिए 26.75 करोड़ रुपए खर्च किए. वे आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. अगर पंजाब की टीम को देखें तो वह काफी संतुलित है. उसकी प्लेइंग इलेवन भी मजबूत बन सकती है. टीम श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंप सकती है.


श्रेयस अय्यर की कप्तानी अर्शदीप सिंह की जगह प्लेइंग इलेवन में लगभग तय है. अय्यर को कप्तानी का अच्छा अनुभव है. वे इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे और केकेआर ने आईपीएल का खिताब भी जीता था. अर्शदीप की बात करें तो वे फॉर्म में हैं और कई मौकों पर घातक गेंदबाजी कर चुके हैं. अर्शदीप ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भी कमाल दिखाया है.


पंजाब मार्कस स्टोइनिस के साथ प्रभसिमरन सिंह को ओपनिंग का मौका दे सकती है. वहीं अय्यर नंबर तीन पर और ग्लेन मैक्सवेल नंबर चार पर बैटिंग कर सकते हैं. मैक्सवेल अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. वे विस्फोटक बैटिंग में माहिर हैं. नेहल वढेरा और शशांक सिंह को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. पंजाब ने युजवेंद्र चहल के लिए 18 करोड़ रुपए खर्च किए. लिहाजा उनको भी मौका दिया जा सकता है.


आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स टीम -



  • बल्लेबाज : शशांक सिंह, श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा, हरनूर पन्नू, मुशीर खान, पायला अविनाश

  • विकेटकीपर : प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, जोश इंग्लिस

  • ऑलराउंडर : सूर्यांश शेडगे, हरप्रीत बरार, मार्को जानसन, आरोन हार्डी, अजमतुल्लाह उमरजई, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, प्रियांश आर्य, प्रवीण दुबे

  • तेज गेंदबाज : अर्शदीप सिंह, यश ठाकुर, विजयकुमार विशाक, कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट, लॉकी फर्ग्यूसन

  • स्पिनर : युजवेंद्र चहल


पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन - प्रभसिमरन सिंह, मार्कस स्टोइनिस, श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वढेरा, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बरार, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल


यह भी पढ़ें : IPL 2025 Mega Auction: मेगा ऑक्शन में 20 लाख वाले खिलाड़ी को मिल गए 9 करोड़, दिल्ली ने क्यों किया इतना खर्च?