IPL 2025: RCB में शामिल होने के बाद फिल साल्ट ने विराट कोहली पर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 में कई बड़े खिलाड़ी अपनी पुरानी टीम के साथ नजर नहीं आएंगे. इनमें से एक हैं फिल साल्ट, जो अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जर्सी में दिखेंगे.
IPL 2025 RCB Player Phil Salt on Virat Kohli: इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज फिल साल्ट आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साहित हैं. बेंगलुरु ने उन्हें 11.50 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने भी साल्ट को खरीदने की पूरी कोशिश की. इससे पहले साल्ट दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता के लिए खेल चुके हैं.
साल्ट ने की कोहली की तारीफ
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़ने के बाद फिल साल्ट ने विराट कोहली के साथ खेलने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, "मैं विराट कोहली का बहुत सम्मान करता हूं. जब भी मैं उनके खिलाफ खेला, मुझे हमेशा हंसने और बात करने का मौका मिला. अब एक ही टीम में उनके साथ खेलने का मौका मिलना मेरे लिए खास है."
साल्ट ने बताई बेंगलुरु की खास ताकत
फिल साल्ट ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आक्रामक खेल शैली के बारे में भी खुलकर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, "रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हमेशा आक्रामक खेलती है. उनके पास मजबूत खिलाड़ी और वर्ल्ड क्लास बैटिंग लाइन-अप है. मैं आईपीएल में उनकी टीम के मैच देखता रहा हूं और अब उस टीम का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है."
कोलकाता के साथ बिताया शानदार समय
फिल साल्ट पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे, जहां उन्होंने जेसन रॉय की जगह ली थी. साल्ट ने कोलकाता के लिए शानदार प्रदर्शन किया और टीम को लगातार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस वजह से कोलकाता ने उन्हें वापस खरीदने की कोशिश भी की, लेकिन बजट के चलते वे सफल नहीं हो पाए.
फिल सॉल्ट ने कहा, “कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मेरा समय यादगार रहा. मुझे खुशी है कि उन्होंने मुझे वापस टीम में लाने की कोशिश की. लेकिन अब मैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ इस नई चुनौती को लेकर उत्साहित हूं और इस टीम की परंपरा का हिस्सा बनकर खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं.”
यह भी पढ़ें:
GT ने नहीं खेला RTM कार्ड, मोहम्मद शमी को छोड़ने पर खोला बड़ा राज, आशीष नेहरा बोले- प्लान था, लेकिन...