IPL 2025 Mega Auction: पंजाब किंग्स और लखनऊ को मिल गया है नया कप्तान? जानें किसे मिलने वाली है जिम्मेदारी
IPL 2025 Mega Auction: ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा है. जबकि श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने खरीदा है. ये दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीमों के कप्तान बन सकते हैं.
![IPL 2025 Mega Auction: पंजाब किंग्स और लखनऊ को मिल गया है नया कप्तान? जानें किसे मिलने वाली है जिम्मेदारी IPL 2025 Mega Auction Shreyas Iyer Likely new captain Punjab Kings Rishabh Pant Lucknow Super Giants IPL 2025 Mega Auction: पंजाब किंग्स और लखनऊ को मिल गया है नया कप्तान? जानें किसे मिलने वाली है जिम्मेदारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/25/061c427dc52a47f46da4fb89d3b8071d1732527336410344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2025 Mega Auction: ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने आईपीएक ऑक्शन के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. ये दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा. जबकि अय्यर को पंजाब किंग्स ने खरीदा. पंजाब और लखनऊ को नए कप्तान मिल गए हैं. पंत और अय्यर को जिम्मेदारी मिल सकती है. लेकिन अभी इसको लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.
ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. लेकिन टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था. दिल्ली ने पंत को ऑक्शन में खरीदने की कोशिश की. लेकिन पंत को लखनऊ ने खरीद लिया. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. लेकिन 27 करोड़ में बिके. अब पंत लखनऊ के कप्तान बन सकते हैं. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल थे. लेकिन राहुल को दिल्ली ने खरीद लिया.
पंजाब किंग्स के कप्तान बन सकते हैं श्रेयस अय्यर -
अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. वे टीम के लिए कप्तानी भी कर चुके हैं. लेकिन केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया. अय्यर अब पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. वे आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. श्रेयस को पंजाब ने 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा. पंजाब अब श्रेयस को कप्तान भी बना सकती है.
ये रहे आईपीएल मेगा ऑक्शन के पहले दिन पांच सबसे महंगे खिलाड़ी -
पंत इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्हें लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा. अय्यर को पंजाब ने 26.75 करोड़ में खरीदा. कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर को खरीदा. उन्हें 23.75 करोड़ रुपए मिले. पंजाब किंग्स ने युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह को भी खरीदा. इन दोनों को 18-18 करोड़ रुपए मिले.
जोस बटलर पर गुजरात टाइटंस ने लुटाया पैसा -
बटलर को गुजरात टाइटंस ने खरीदा. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. लेकिन उन्हें गुजरात ने 15.75 करोड़ रुपए में खरीदा. बटलर पहले राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे. लेकिन अब गुजरात के लिए खेलेंगे. वे शुभमन गिल की कप्तानी में खेल सकते हैं.
यह भी पढ़ें : खुल गया राज़! ऑक्शन के दौरान कॉल पर रहते हैं एमएस धोनी, पर्दे के पीछे से तैयार करते हैं चेन्नई की टीम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)