IPL 2025 Mega Auction Venue Changed Jeddah: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन कहां होगा, यह सवाल चर्चाओं में बना हुआ है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि मेगा ऑक्शन का कार्यक्रम सऊदी अरब के रियाद में करवाया जाएगा. मगर अब आधिकारिक घोषणा कर दी गई है कि नीलामी प्रक्रिया 24-25 नवंबर को रियाद में नहीं बल्कि जेद्दाह में करवाई जाएगी. बताया गया कि ऑक्शन में केवल 204 स्लॉट खाली हैं, जिनके लिए एक हजार से भी अधिक प्लेयर दावेदारी पेश करेंगे.
मेगा ऑक्शन अब रियाद के बजाय जेद्दाह में होगा और नीलामी की तारीख में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सभी फ्रैंचाइजी को इस बाबर जानकारी दे दी गई है. ऑक्शन में 320 कैप्ड खिलाड़ी, 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी और एसोसिएट देशों के 30 प्लेयर नीलामी में उतरने वाले हैं. मगर इनमें से केवल 204 खिलाड़ी ही बिक पाएंगे. यह आंकड़ा आपको चौंका सकता है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए कुल 1,576 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है.
कई नामी खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
आईपीएल की सभी 10 टीमों ने 31 अक्टूबर को अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की थी. मेगा ऑक्शन से पूर्व कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया, जिनपर कुल 558.5 करोड़ रुपये की रकम खर्च की गई है. हेनरिक क्लासेन रिटेन हुए खिलाड़ियों में सबसे महंगे रहे, जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. दूसरी ओर विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रकम में रिटेन होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ऐसी दो टीमें हैं, जिन्होंने सभी 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. ये टीम अब ऑक्शन में राइट टू मैच कार्ड नहीं खेल पाएंगी. मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस ने पांच-पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है, इसलिए इन टीमों के पास किसी एक प्लेयर पर राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल करने की अनुमति होगी. इस बीच पंजाब किंग्स ने केवल 2 खिलाड़ियों को रिटेन करके सबको हैरत में डाल दिया था. मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत, जोस बटलर, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे नामी खिलाड़ी उतरने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: