(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2025 की मेगा नीलामी में इन 10 खिलाड़ियों पर सबसे पहले लगेगी बोली, एक को मिल सकते हैं 50 करोड़
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में देश-विदेश से कई वर्ल्ड-क्लास खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है. लेकिन यहां जानिए सबसे पहली बोली किस प्लेयर पर लग सकती है?
IPL 2025 Mega Auction Players List: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का रोमांच चरम पर है, जिसमें देश-विदेश से कुल 577 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है. ऋषभ पंत, जोफ्रा आर्चर से लेकर जोस बटलर और केएल राहुल जैसे नामी खिलाड़ियों पर 20-25 करोड़ रुपये तक बोली जाने की उम्मीद है. मगर सवाल है कि ऑक्शन में किस प्लेयर का नाम सबसे पहले सामने आ सकता है. क्या सबसे पहली बोली किसी भारतीय प्लेयर पर लगेगी या फिर कोई विदेशी खिलाड़ी सबसे पहले खरीदा जाएगा? आइए जानते हैं उन 10 खिलाड़ियों के बारे में जिनपर मेगा ऑक्शन में सबसे पहली बोली लग सकती है.
ये रहे 10 संभावित नाम
आईपीएल 2025 से पहे BCCI ने मार्की प्लेयर्स की लिस्ट जारी की थी, जिसमें कुल 12 खिलाड़ियों को जगह दी है. इनमें से 10 प्लेयर ऐसे हैं जिनका नाम ऑक्शन में सबसे पहले बोला जा सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि ऋषभ पंत सबसे महंगे बिक सकते हैं, उनकी मांग को देखते हुए मेगा ऑक्शन में उनका नाम सबसे पहले बोला जा सकता है. पंत को लेकर अटकलें हैं कि कई सारी टीमों ने उनके लिए बजट पहले ही सुरक्षित रख लिया है. उनके अलावा जोस बटलर भी ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिन पर कई सारे टीमें बोली लगा सकती हैं.
IPL 2024 में KKR को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर भी चर्चाओं में रहे हैं और जिस-जिस टीम को कप्तान की जरूरत है, अय्यर पर वे सभी टीमें बोली लगा सकती हैं. आईपीएल के इतिहास में 200 या उससे अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज युजवेंद्र चहल का नाम सबसे पहले बोला जाना कोई चौंकाने वाला विषय नहीं होगा. इस सूची में उनके अलावा आईपीएल 2024 में बिके सबसे महंगे प्लेयर मिचेल स्टार्क भी होंगे, जिनके विश्व क्रिकेट में कद को देखते हुए उनका नाम भी सबसे पहले बोले जाने की संभावनाएं हैं.
इन खिलाड़ियों पर लग सकती है पहली बोली: ऋषभ पंत, केएल राहुल, ऋषभ पंत, जोस बटलर, मिचेल स्टार्क, लियाम लिविंगस्टोन, युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद शमी.
यह भी पढ़ें: