MI vs RCB 2025: मुंबई इंडियंस को 12 गेंदों में 28 रन चाहिए थे. हार्दिक पांड्या और नमन धीर बल्लेबाजी कर रहे थे, यहाँ लग रहा था कि मुंबई इस मैच को जीत जाएगी लेकिन यहां से मैच पलट गया. रोहित शर्मा एक बार फिर पारी की शुरुआत करते हुए फ्लॉप हो गए, उन्होंने 9 गेंदों में 17 रन बनाए. उन्हें यश दयाल ने बोल्ड किया. इससे पहले विराट कोहली (67) और रजत पाटीदार (64) की शानदार पारी के सहारे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 221 रन बनाए थे.
हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा, "यहां बहुत सारे रन बनाए. विकेट वाकई बहुत अच्छा था. मैं बस यही बात खुद से कह रहा था. हम दो हिट से चूक गए, समझ नहीं आ रहा क्या कहूं. विकेट जिस तरह का था, गेंदबाजों के पास बचने के लिए ज़्यादा चीजें नहीं थी. ये एग्जीक्यूशन पर निर्भर था. आप बल्लेबाजों को रोक सकते हैं, लेकिन मैं गेंदबाजों पर कठोर नहीं होना चाहता. यह एक मुश्किल पिच थी, ज़्यादा विकल्प नहीं थे. कह सकता हूं कि हमारी टीम ने 5-10, शायद 12 रन ज़्यादा दिए."
रोहित शर्मा के आने से नमन को नीचे बल्लेबाजी पर आना पड़ा- हार्दिक पांड्या
MI कप्तान ने आगे कहा, "नमन निचले क्रम में बल्लेबाजी कर रहा था. पिछले मैच में रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे इसलिए किसी को ऊपर भेजना पड़ा. उसके पास बहुआयामी खेल है. रोहित के वापस आने के बाद, हम जानते थे कि नमन धीर को नीचे आना होगा. तिलक शानदार था. पिछले गेम में बहुत सी चीज़ें हुईं, लोगों ने बहुत सी बातें बनाईं. उन्हें नहीं पता था कि पिछले दिन उसने एक ख़राब हिट लगाई थी. तिलक की उंगली की वजह से, कोच को लगा कि अगर कोई नया खिलाड़ी आता तो बेहतर विकल्प होता. लेकिन आज वह शानदार था. इस तरह के खेल में पावरप्ले महत्वपूर्ण होते हैं. बीच के ओवरों में पर्याप्त रन नहीं बना पाए और इससे हम पीछे हो गए. उन्होंने (RCB) डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया और हम अच्छा नहीं खेल पाए."
जसप्रीत बुमराह की वापसी पर हार्दिक पांड्या ने कहा, "जसप्रीत बुमराह के होने से यह टीम, दुनिया की कोई भी टीम वाकई खास बन जाती है. वह आए और अपना काम किया, उनके होने से मैं बहुत खुश हूं. जीवन में कभी पीछे नहीं हटना चाहिए, हमेशा इसके सकारात्मक पक्ष को देखना चाहिए. संदेश बहुत स्पष्ट होगा. मैदान पर उतरें और अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने का प्रयास करें. हम सभी उनका समर्थन कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि परिणाम हमारे पक्ष में आएगा."