MS Dhoni Salary IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन की पिक्चर क्लियर हो गई है. टीमें अब कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी. इसमें एक अनकैप्ड और पांच कैप्ड प्लेयर शामिल होंगे. अगर महेंद्र सिंह धोनी की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें बतौर अनकैप्ड प्लेयर रिटेन कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो धोनी को करोड़ों का नुकसान हो जाएगा. इसका कारण है कि अनकैप्ड प्लेयर्स की वैल्यू 4 करोड़ रुपए रखी गई है.


दरअसल आईपीएल में भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक नया नियम आया है. अगर कोई कैप्ड प्लेयर पिछले पांच सालों से एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है तो वह अनकैप्ड प्लेयर के रूप में माना जा सकता है. इसके साथ ही उसका भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी नहीं होना चाहिए. लिहाजा धोनी इस पैमाने में फिट बैठते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें अनकैप्ड प्लेयर के रूप में ले सकती है. 


बतौर अनकैप्ड प्लेयर खेले तो धोनी को होगा नुकसान -


अगर धोनी बतौर अनकैप्ड प्लेयर खेलते हैं तो उन्हें करोड़ों रुपए का नुकसान हो सकता है. धोनी को सीएसके ने पिछले सीजन में रिटेन किया था. 2022 से उनकी सैलरी 12 करोड़ रुपए हैं. अब इस सीजन में रिटेन होने वाले अनकैप्ड प्लेयर को 4 करोड़ रुपए दिए जा सकते हैं. इस तरह धोनी को 8 करोड़ रुपए का नुकसान हो जाएगा.


कॉन्ट्रैक्ट के अलावा हर मैच के लिए मिलेगी फीस -


आईपीएल 2025 में खिलाड़ियों को काफी फायदा मिलने वाला है. उन्हें ऑक्शन में बिकने के बाद हर मैच के लिए फीस भी मिलेगी. यह कॉन्ट्रैक्ट अमाउंट से अलग होगा. हर खिलाड़ी को एक मैच के लिए 7.5 लाख रुपए दिए जाएंगे. मैच फीस इम्पैक्ट प्लेयर को भी मिलेगी. बीसीसीआई ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को 2027 तक जारी रखने का फैसला किया है.


बता दें कि इस बार टीमों का ऑक्शन पर्स भी बढ़ा दिया गया है. अब टीमों के पास 120 करोड़ रुपए होंगे. इसके साथ ही यह अगले साल फिर से बढ़ सकता है.


यह भी पढ़ें : रिटेन होने वाले खिलाड़ियों को मिलेंगे करोड़ों, जानें क्या है IPL का नया नियम