एक ही टीम में चार कप्तान? IPL की ये टीम नहीं है किसी अजूबे से कम
IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24-25 नवंबर को होना है. उससे पहले सभी 10 टीमें कुल मिलाकर 46 खिलाड़ियों को रिटेन कर चुकी हैं.
IPL 2025 Mumbai Indians Squad: मुंबई इंडियंस पांच बार की आईपीएल चैंपियन रह चुकी है और अब तक हर बार रोहित शर्मा की कप्तानी में MI ने खिताब जीता है. मगर अब मुंबई टीम के अंदर एक नए युग की शुरुआत हो चली है क्योंकि अब कप्तान रोहित शर्मा नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या हैं. आईपीएल 2025 के लिए MI ने रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या समेत कुल पांच खिलाड़ियो पर 75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि MI के लिए पिछले सीजन और अब 2025 में भी चार कप्तान खेलने वाले हैं.
एक ही टीम में चार कप्तान
सबसे पहले जान लेते हैं कि आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने किन खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इनके नाम जसप्रीत बुमराह (18 करोड़), सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़), हार्दिक पांड्या (16.35 करोड़), रोहित शर्मा (16.30 करोड़) और तिलक वर्मा (8 करोड़) हैं. इन पांच प्लेयर्स में से चार ऐसे हैं जो भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी कर चुके हैं या अभी भी कर रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह भारत के लिए टेस्ट और टी20 टीम की कप्तानी कर चुके हैं. हेड कोच गौतम गंभीर अनुसार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भी बुमराह कप्तानी करते नजर आएंगे. सूर्यकुमार यादव भारत की टी20 टीम के कप्तान हैं, वहीं वनडे और टेस्ट टीम के रेगुलर कप्तान अभी रोहित शर्मा हैं. वहीं हार्दिक पांड्या की बात करें तो उन्होंने वनडे और टी20 टीम की कमान संभाली हुई है.
आईपीएल 2025 में कौन होगा MI का कप्तान?
आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या का गुजरात टाइटंस के साथ ट्रेड किया था. पिछले सीजन MI ने रोहित शर्मा को हटाकर कप्तानी का भार हार्दिक पांड्या को सौंप दिया था. उनके अंडर मुंबई अंक तालिका में आखिरी यानी 10वें स्थान पर रही थी. बताते चलें कि आईपीएल 2025 के लिए महेला जयवर्धने मुंबई में हेड कोच के तौर पर वापसी कर रहे हैं. उन्होंने आधिकारिक रूप से पुष्टि करके बताया था कि हार्दिक अगले सीजन भी मुंबई के कप्तान पद पर बने रहेंगे. यह भी देखना दिलचस्प होगा कि पर्स में केवल 45 करोड़ रुपये के साथ मुंबई अपने स्क्वाड को मजबूत कैसे बना पाती है.
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली से लेकर ऋतुराज गायकवाड़ तक, IPL 2025 में सभी 10 टीमों के संभावित कप्तान