(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gujarat Titans IPL 2025: पार्थिव पटेल को गुजरात टाइटंस सौंपेगी अहम जिम्मेदारी, सामने आयी बड़ी जानकारी
IPL 2025 Parthiv Patel: पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल को आईपीएल 2025 से ठीक पहले एक बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है. वे जल्द ही गुजरात टाइटंस में शामिल हो सकते हैं.
IPL 2025 Parthiv Patel: आईपीएल 2025 से ठीक पहले पूर्व भारतीय क्रिकेट पार्थिव पटेल को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. पार्थिव पटेल गुजरात टाइटंस में शामिल हो सकते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात उन्हें बैटिंग मेंटर की जिम्मेदारी सौंपने वाली है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है. पार्थिव टीम में गैरी कर्स्टन की जगह लेंगे. कर्स्टन ने गुजरात का साथ छोड़ दिया है. वे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच बन गए हैं.
गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा हैं. लिहाजा पार्थिव अब नेहरा के साथ काम करेंगे. पार्थिव का क्रिकेट करियर अच्छा रहा है. इसके साथ-साथ उन्हें कोचिंग का भी अनुभव है. पार्थिव पटेल इससे पहले मुंबई इंडियंस के साथ भी काम कर चुके हैं. अहम बात यह है कि वे इंटरनेशनल मैचों के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट मैच भी देखने पहुंच जाते हैं. वे खिलाड़ियों पर पूरी नजर रखते हैं. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक अब गुजरात उन्हें बैटिंग मेंटर की जिम्मेदारी सौंपेगी.
शुभमन गिल के साथ शमी को रिटेन कर सकती है गुजरात -
गुजरात टाइटंस के पूर्व कप्तान हार्दिक पांड्या टीम का साथ छोड़ चुके हैं. वे मुंबई इंडियंस में चले गए हैं. उनकी गैरमौजूदगी में शुभमन गिल को कप्तानी दी गई. गिल ने नेहरा के साथ मिलकर ठीक काम किया. लेकिन रिजल्ट उतना अच्छा नहीं रहा. हालांकि फिर भी गुजरात गिल को रिटेंशन लिस्ट में पहले नंबर पर रख सकती है. उनके साथ-साथ मोहम्मद शमी को भी मौका दिया जा सकता है.
अब तक ऐसा रहा है गुजरात का प्रदर्शन -
गुजरात टाइटंस का अब तक आईपीएल में रिकॉर्ड अच्छा रहा है. टीम 2022 में चैंपियन बनी थी. वहीं 2023 में भी फाइनल तक का सफर तय किया था. इन दोनों सीजन में हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान थे. लेकिन 2024 का सीजन कुछ खास नहीं रहा. टीम आठवें स्थान पर रही थी.
यह भी पढ़ें : Rishabh Pant 2nd Test: ऋषभ पंत पुणे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं? टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच ने दिया जवाब