IPL 2025 Points Table: हार के बाद छिना RCB का नंबर-1 का ताज, GT को नहीं बल्कि इन 2 टीमों को हुआ फायदा
GT beat RCB: गुजरात टाइटंस के हाथों हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 की अंक तालिका में अपना पहला स्थान गंवा दिया है. गुजरात को नहीं बल्कि इन 2 टीमों को तालिका में फायदा हुआ है.

IPL 2025 Points Table Update: बुधवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हराया. 170 रनों का पीछा करते हुए जोस बटलर ने नाबाद 73 रनों की पारी खेली. टीम ने 17.5 ओवरों में लक्ष्य को हासिल कर लिया था. इससे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आरसीबी पर कहर बनकर टूटे थे, उन्होंने 4 ओवरों के स्पेल में मात्र 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. इस मैच के बाद आरसीबी ने आईपीएल की अंक तालिका में नंबर 1 का ताज गंवा दिया है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी का पहला विकेट विराट कोहली (7) के रूप में दूसरे ही ओवर में गिरा. वह अरशद खान की गेंद पर कैच आउट हुए. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने तीसरे और पांचवे ओवर में क्रमश देवदत्त पाडिक्कल (4) और फिल साल्ट (14) को आउट किया. इसके बाद रजत पाटीदार भी 12 रन बनाकर आउट हो गए, उन्हें इशांत शर्मा ने अपना शिकार बनाया. लियाम लिविंगस्टोन ने 40 गेंदों में 54 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में योगदान दिया.जितेश शर्मा (33) और टिम डेविड (32) ने भी अच्छी पारी खेली.
लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमन गिल (14) के रूप में गुजरात ने पहला विकेट 32 के स्कोर पर गंवाया. इसके बाद साईं सुदर्शन (49) ने जोस बटलर के साथ 75 रनों की साझेदारी कर मैच बना दिया. बटलर ने 39 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और 5 चौके लगाए. गुजरात ने 13 गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से जीत दर्ज की.
IPL Points Table: RCB ने गंवाया नंबर-1 का ताज
मैच से पहले आरसीबी अंक तालिका में पहले नंबर पर थी, हारने के बाद उसने अपना पहला स्थान गंवा दिया है. वह लुढ़ककर तीसरे नंबर पर आ गई है. जबकि जीत के बावजूद गुजरात टाइटंस चौथे नंबर पर ही है. 3 मैचों में आरसीबी की यह पहली हार है. टीम का नेट रन रेट +1.149 है. गुजरात की ये 3 मैचों में दूसरी जीत थी, उसका नेट रन रेट +0.807 है.
On Display: Brute Force 💪
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2025
Scorecard ▶ https://t.co/teSEWkWPWL #TATAIPL | #RCBvGT | @gujarat_titans pic.twitter.com/XyHwMy3KVl
आरसीबी की हार से पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स को फायदा हुआ है. पंजाब 2 मैचों में 2 जीत के साथ पहले नंबर पर आ गई है, टीम का नेट रन रेट +1.485 है. दिल्ली ने भी अपने दोनों मैच जीते हैं, उसका नेट रन रेट +1.320 है, टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर आ गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

