Punjab Kings IPL 2025: पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 के लिए टीम में एक बड़ा बदलाव कर सकती है. टीम हेड कोच बदलने की तैयारी में है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब टीम हेड कोच ट्रेवर बेलिस को अब साथ रखने के मूड में नहीं है. पंजाब किंग्स एक भारतीय हेड कोच की तलाश में है. पंजाब ने आईपीएल 2024 में 14 मैच खेले थे. टीम ने 9 मैचों में हार का सामना किया था. वहीं 5 मैचों में जीत दर्ज की थी.


बेलिस का पंजाब किंग्स के साथ दो साल का कॉन्ट्रैक्ट था. यह खत्म हो चुका है. क्रिकबज की एक खबर के मुताबिक पंजाब किंग्स नए हेड कोच की तलाश में है. फ्रेंचाइजी भारतीय की तलाश में है. गौतम गंभीर का कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ शानदार सफर रहा. वहीं आशीष नेहरा की मौजूदगी में गुजरात टाइटंस ने अच्छा परफॉर्म किया था. इसी तरह पंजाब भी भारतीय की तलाश में है.


बेलिस का आईपीएल में तीन टीमों के साथ कनेक्शन रहा है. वे पंजाब किंग्स से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ काम कर चुके हैं. पंजाब बेलिस की मौजूदगी में टीम के परफॉर्मेंस से खुश नहीं है. इसी वजह से फ्रेंचाइजी उनका कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाने के बारे में नहीं सोच रही है. 


पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 में 14 मैच खेले थे. इस दौरान 5 मैचों में जीत दर्ज की थी. जबकि 9 मैचों में हार का सामना किया था. पंजाब की टीम पॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर रही थी. वहीं 2023 में टीम आठवें नंबर पर रही थी. पंजाब ने 2023 में 14 मैच खेले थे और 6 जीते थे. जबकि 8 मैचों में हार का सामना किया था.


बता दें कि बेलिस 2007 में श्रीलंकाई टीम के कोच थे. उनकी मौजूदगी में श्रीलंका की टेस्ट टीम रैंकिंग में नंबर 2 तक पहुंची थी. इसके साथ ही 2011 विश्व कप का फाइनल मैच भी खेला. बेलिस इसके बाद कई टीमों के साथ बतौर कोच रहे.


यह भी पढ़ें : IND vs SL: श्रीलंकाई टीम में घातक गेंदबाज की एंट्री, भारत के खिलाफ खेलेंगे असिथा फर्नांडो