IPL 2025 Retention List For CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन लिस्ट का एलान कर दिया. फ्रेंचाइजी ने कुल पांच खिलाड़ियों पर भरोसा जताया. चेन्नई के जरिए रिटेन किए गए पांच खिलाड़ियों में पूर्व कप्तान एमएस धोनी, रुतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा शामिल रहे.
चेन्नई की रिटेंशन लिस्ट देखकर फैंस को सबसे बड़ी राहत एमएस धोनी के रूप में मिलेगी. पिछले सीजन के बाद से ऐसी खबरें तेज हो गई थीं कि वह अगले सीजन में नहीं खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और माही ने आईपीएल का एक और सीजन खेलने का फैसला किया. हालांकि गौर करने वाली बात यह रही कि चेन्नई ने धोनी को अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन किया, जिसके चलते धोनी को सिर्फ 4 करोड़ रुपये मिले.
आईपीएल में लंबे वक्त बात इस नियम की वापसी हुई थी कि पांच या उससे ज्यादा सालों से रिटायर हुए प्लेयर को अनकैप्ड के रूप में रिटेन किया जा सकेगा. चेन्नई ने धोनी के ऊपर उस नियम का फायदा उठाते हुए उन्हें अनकैप्ड के रूप में रिटेन किया.
चेन्नई ने पांच खिलाड़ियों पर कुल 65 करोड़ रुपये खर्च किए. टीम ने रुतुराज गायकवाड़ और रवींद्र जडेजा को सबसे ज्यादा 18-18 करोड़ की कीमत में रिटेन किया. इसके अलावा मथीशा पथिराना को 13 और शिवम दुबे को 12 करोड़ रुपये रिटेन किया. यानी टीम आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में 55 करोड़ रुपये के साथ उतरेगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि चेन्नई मेगा ऑक्शन मे किन-किन खिलाड़ियों पर बोली लगाती है. वहीं अब टीम सिर्फ एक खिलाड़ी के लिए मेगा ऑक्शन में राइट टू मैच का इस्तेमाल कर सकेगी.
चेन्नई ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज
मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंगरगेकर, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिज़वी , मुस्तफिजुर रहमान, रिचर्ड ग्लीसन, अवनीश राव अरावली, डेवोन कॉनवे.
ये भी पढ़ें...