Top-10 Most Expensive Player In IPL 2025 Retention: आईपीएल 2025 से पहले सभी टीमों ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी. रिटेन किए गए कुछ खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन अव्वल नंबर पर रहे. क्लासेन को हैदराबाद ने 23 करोड़ रुपये की कीमत में रिटेन किया. तो आइए जानते हैं सबसे ज्यादा कीमत में रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ी कौन-कौन से हैं. 


10- राशिद खान (गुजरात टाइटंस)


अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को गुजरात टाइटंस ने 18 करोड़ रुपये की कीमत देकर रिटेन किया. 


09- पैट कमिंस (सनराइजर्स हैदराबाद)


पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करने वाले ऑस्ट्रेलिया के व्हाइट बॉल कप्तान पैट कमिंस को फ्रेंचाइजी ने 18 करोड़ रुपये की कीमत देकर रिटेन किया. कमिंस को हैदराबाद ने पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. 


08- यशस्वी जायसवाल (राजस्थान रॉयल्स)


राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले भारत के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल को फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 से पहले 18 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया. 
  
07- संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स)


भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स ने 18 करोड़ रुपये की कीमत में रिटेन किया. 


06- जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस)


भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मुंबई इंडियंस ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन करने का फैसला किया. 


05- रवींद्र जडेजा (चेन्नई सुपर किंग्स)


चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को फ्रेंचाइजी ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया. 


04- रुतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स)


आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने वाले भारतीय ओपनर रुतुराज गायकवाड़ को फ्रेंचाइजी ने 18 करोड़ रुपये की कीमत में रिटेन किया. 


03- निकोलस पूरन (लखनऊ सुपर जायंट्स)


वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने पैसों की बारिश कर दी. कैरेबियन विकेटकीपर बल्लेबाज को लखनऊ ने 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया. 


02- विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये की कीमत में रिटेन किया. कोहली सबसे ज्यादा कीमत में रिटेन होने वाले भारतीय खिलाड़ी रहे. 


01- हेनरिक क्लासेन (सनराइजर्स हैदराबाद)


दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन आईपीएल 2025 से पहले रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अव्वल नंबर पर रहे. सनराइजर्स हैदराबाद ने क्लासेन को 23 करोड़ रुपये की कीमत में रिटेन किया. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन, लिस्ट देख हो जाएंगे हैरान