IPL 2024: मेगा ऑक्शन से पहले इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है पंजाब किंग्स, शिखर धवन की टीम से हो सकती है छुट्टी
IPL 2025: पंजाब किंग्स मेगाऑक्शन से पूर्व जानिए किन चार खिलाड़ियों पर रिटेंशन का दांव खेल सकती है. शिखर धवन की टीम से छुट्टी हो सकती है?
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में पंजाब किंग्स का सफर बहुत बेकार रहा. PBKS ने सीजन की शुरुआत जीत से की थी, लेकिन उसके बाद प्रीति जिंटा की टीम के प्रदर्शन में हर बार की तरह उतार-चढ़ाव देखे गए. शिखर धवन बीच सीजन में चोट के कारण बाकी मैच नहीं खेल पाए. ऐसे में सैम कर्रन ने कप्तानी की, लेकिन कप्तान बदलने के बाद भी पंजाब की टीम 14 में से केवल पांच मैच जीत पाई. बता दें कि अगले सीजन से पूर्व मेगा ऑक्शन होना है, जिसमें मौजूदा नियम के हिसाब से कोई टीम केवल चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. तो आइए उन चार खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन पर पंजाब किंग्स IPL 2025 में रिटेन का दांव खेल सकती है. चूंकि शिखर धवन ने रिटायरमेंट के संकेत दिए हैं, इसलिए उनके भविष्य को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है.
सैम कर्रन
शिखर धवन ने आईपीएल 2024 में केवल 5 मैच खेले. 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद सैम कर्रन को टीम की कप्तानी सौंपी गई. हालांकि कर्रन के कप्तान रहते पंजाब 9 मैचों में केवल तीन जीत दर्ज कर पाई, लेकिन वो युवा कप्तान हैं और PBKS जरूर उन्हें फ्यूचर कैप्टन के रूप में देख रही होगी. व्यक्तिगत प्रदर्शन पर नजर डालें तो कर्रन ने आईपीएल 2024 में 13 मैचों में 270 रन बनाने के अलावा 16 विकेट भी चटकाए. 2024 में कप्तानी का अनुभव कर्रन को जरूर अगले सीजन में मदद कर सकता है. कर्रन अभी एक सीजन में खेलने के लिए 18.5 करोड़ रुपये लेते हैं.
अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह ने 2019 में पंजाब किंग्स के स्क्वाड को जॉइन किया और आईपीएल में हमेशा इस टीम के लिए खेले हैं. यह मानने योग्य बात है कि अर्शदीप अब PBKS फ्रैंचाइज़ी के मेन और स्टार गेंदबाज बन चुके हैं. इस सीजन उन्होंने 14 मैचों में 19 विकेट लिए और टीम की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. एक बाएं हाथ का तेज गेंदबाज जो नई गेंद से घातक स्विंग करवाता हो और डेथ ओवरों में सटीक यॉर्कर कर सकता हो. पंजाब भला ऐसे विकेट टेकिंग गेंदबाज को क्यों ही रिलीज करना चाहेगी. अर्शदीप अभी एक सीजन खेलने के लिए 4 करोड़ रुपये लेते हैं.
शशांक सिंह
शशांक सिंह की इंडियन प्रीमियर लीग में कहानी दिलचस्प रही है. PBKS फ्रैंचाइज़ी ने 2023 के ऑक्शन में शशांक पर एक अन्य युवा खिलाड़ी समझकर बोली लगाई थी. किसने सोचा होगा कि 2024 में गलती से खरीदा गया यही खिलाड़ी खूब धमाल मचा रहा होगा. शशांक को फेम तब मिला जब उन्होंने आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 29 गेंद में 61 रन की नाबाद पारी खेली थी. उसके बाद शशांक का बल्ला ऐसा चला कि वो पंजाब के नए स्टार बनकर उभरे. शशांक के पास फॉर्म है और बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आकर वो पंजाब के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं. शशांक को अभी एक सीजन खेलने के लिए 20 लाख रुपये मिलते हैं.
जितेश शर्मा
जितेश शर्मा 2022 से पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं और टीम के मेन विकेटकीपर बल्लेबाज बन चुके हैं. उनकी वजह से जॉनी बेयरस्टो एक रेगुलर फील्डर की तरह मैदान में उतरते हैं. जितेश हालांकि पिछले सीजन के प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रहे हैं, लेकिन वो युवा हैं और सही मेंटरशिप उन्हें पंजाब का स्टार बल्लेबाज बना सकती है. जितेश 2024 में PBKS के उपकप्तान रहे, जो संकेत है कि फ्रैंचाइज़ी लंबे समय के लिए उनमें अपना समय इन्वेस्ट करना चाहती है. जितेश को अभी एक सीजन खेलने के लिए 20 लाख रुपये मिलते हैं.
यह भी पढ़ें:
पूनम पांडे की मौत की तरह हार्दिक और नताशा का तलाक भी है PR स्ट्रैटजी? यहां जानिए क्या है हकीकत?