IPL 2025 Retention List For Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन लिस्ट का एलान कर दिया. फ्रेंचाइजी ने कुल पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया, जिसमें कप्तान हार्दिक पांड्या, पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल रहा. मुंबई ने इस लिस्ट के साथ रोहित शर्मा को रिलीज किए जाने की अफवाह पर ब्रेक लगाया.


मुंबई ने रोहित शर्मा को रिटेन किया. इसके अलावा हार्दिक पांड्या भी टीम की रिटेंशन लिस्ट का हिस्सा रहे. गौर करने वाली बात यह रही की एमआई ने सभी कैप्ड खिलाड़ियों को ही रिटेन करने का फैसला किया. 


रिटेंशन लिस्ट में मुंबई ने सबसे 18 करोड़ रुपये जसप्रीत बुमराह को दिए. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या को 16.35-16.35 करोड़ रुपये में रिटेन किया. इसके अलावा रोहित शर्मा को 16.30 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया. बाकी तिलक वर्मा को सबसे कम 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया. मुंबई ने रिटेंशन में कुल 75 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. 


पर्स में बचे 45 करोड़ 


आईपीएल 2025 में रिटेन पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद अब मुंबई के पास पर्स में सिर्फ 45 करोड़ रुपये बाकी रह गए हैं. अब मुंबई की टीम आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 45 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरेगी. 


रिटेंशन पर मुंबई का रिएक्शन


मुंबई की तरफ से रिटेन किए गए खिलाड़ियों पर एक पोस्ट की गई. पोस्ट में मुंबई ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की एक साथ तस्वीर शेयर की. तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया, "रिटेन." आगे लिखा, "हमारा हमेशा से मानना ​​रहा है कि परिवार की ताकत उसके मूल में होती है और हाल की घटनाओं के दौरान यह भरोसा और मजबूत हुआ है."






मुंबई ने रिलीज किए ये खिलाड़ी 


डेवाल्ड ब्रेविस, ईशान किशन, टिम डेविड, हार्विक देसाई, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ल्यूक वुड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज , मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफाका. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2025 के लिए KKR ने 6 खिलाड़ियों को किया रिटेन, चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर रिलीज