IPL 2025 Retention Punjab Kings And Lucknow Super Giants: आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने सबसे ज्यादा चौंकाने वाली रिटेंशन लिस्ट का एलान किया. टीम ने सिर्फ 2 ही खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया. इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया. पंजाब ने दो खिलाड़ियों में शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को रखा. वहीं लखनऊ ने पांच खिलाड़ियों में निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान और आयुष बदोनी को शामिल किया.


पंजाब किंग्स


पंजाब किंग्स ने वाकई अपनी रिटेंशन लिस्ट से सभी को चौंका दिया. टीम ने सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन किया. सबसे ज्यादा मजे की बात यह रही कि पंजाब की रिटेंशन लिस्ट में शामिल होने वाले दोनों खिलाड़ी अनकैप्ड रहे, जिसके चलते आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी की पर्स वैल्यू सबसे ज्यादा होगी. 


टीम ने शशांक सिंह को 5.5 करोड़ और प्रभसिमरन सिंह को 4 करोड़ रुपये की कीमत में रिटेन किया. सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन करने के साथ टीम की कप्तानी पर भी सवाल पैदा हो गया. पिछले सीजन में शिखर धवन कप्तान के रूप में नजर आए थे. लेकिन अब वह अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. 


पंजाब के पास बाकी 110.5 करोड़ की पर्स वैल्यू


पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ रुपये की पर्स वैल्यू मौजूद है, जिसके साथ फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कदम रखेगी. सभी टीमों के पास आईपीएल 2025 के लिए कुल 120 करोड़ रुपये की पर्स वैल्यू है. 


पंजाब किंग्स ने रिलीज किए खिलाड़ी 


अर्शदीप सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व टाइड, नाथन एलिस, सैम कुरेन, कैगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विदवथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स , आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, रिली रोसो. 


लखनऊ सुपर जायंट्स 


लखनऊ सुपर जायंट्स ने कुल 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया, जिसके लिए फ्रेंचाइजी ने कुल 51 करोड़ रुपये खर्च किए. लखनऊ की रिटेंशन लिस्ट की सबसे बड़ी हाइलाइट केएल राहुल रहे, जिन्होंने पिछले तीन साल टीम की कमान संभाली. राहुल को फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया. ऐसे में टीम की कप्तानी पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. 


लखनऊ के पास 69 करोड़ का पर्स बाकी 


पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद लखनऊ के पास आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए 69 रुपये पर्स में बाकी रह गए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि फ्रेंचाइजी इन पैसों से किन-किन खिलाड़ियों को खरीदती है.


लखनऊ के रिलीज किए हुए खिलाड़ी


केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, के गौतम, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ , एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान, मार्क वुड, डेविड विली, शिवम मावी. 














 


ये भी पढे़ं...


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 के लिए किया रिटेंशन लिस्ट का एलान, सिर्फ तीन खिलाड़ियों पर जताया भरोसा