IPL 2025 Rishabh Pant CSK: ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 से पहले रिलीज कर दिया. पंत ने 2016 में आईपीएल डेब्यू किया था और जब से वह दिल्ली का ही हिस्सा रहे. लेकिन अब फ्रेंचाइजी ने उनका साथ छोड़ दिया. पंत के रिलीज होने के तुरंत बाद ही सामने जानकारी से कहीं ना कहीं साफ हो गया कि 2025 के आईपीएल में वह चेन्नई सुपर किंग्स से खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इस बात का खुलासा एमएस धोनी के करीबी ने किया.
कोई और नहीं बल्कि धोनी के बहुत ही ज्यादा करीबी और अजीज दोस्त सुरेश रैना ने इस बात का राज खोल दिया कि पंत जल्द ही चेन्नई की पीली जर्सी पहने हुए दिखाई देंगे. रैना ने जियोसिनेमा पर बात करते हुए कहा, "मैं एमएस धोनी से दिल्ली में मिला था और पंत भी वहां थे. कोई जल्द ही पीली जर्सी पहनेगा."
रैना के इस बयान ने साफ कर दिया कि चेन्नई पंत को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में खरीदने के लिए पूरा जोर लगा देगी. हालांकि रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी होने से पहले ही कई रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया था कि पंत को दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज कर दिया जाएगा और वह अगले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में दिख सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि पंत आईपीएल 2025 में किस टीम में नजर आते हैं.
9 साल बाद छूटेगा दिल्ली का साथ
गौरतलब है कि पंत ने 2016 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया था. 2024 के सीजन में उन्हें दिल्ली के साथ जुड़े हुए 9 साल पूरे हुए. अब 9 साल बाद दिल्ली और पंत का साथ छूट गया. लंबे वक्त से दिल्ली के लिए खेल रहे पंत ने 2021 से फ्रेंचाइजी की कमान भी संभाल रहे थे.
ऋषभ पंत का आईपीएल करियर
पंत ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 111 मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 110 पारियों में उन्होंने 35.31 की औसत और 148.93 के स्ट्राइक रेट से 3284 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 18 अर्धशतक लगाए.
ये भी पढ़ें...
IPL 2025: ऋषभ पंत, केएल राहुल से मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर तक, ऑक्शन में दिखेंगे 25 मेगा स्टार