Rohit Sharma Mumbai Indians: आईपीएल 2025 का आगाज होने में बहुत ही कम वक्त बचा है. इस सीजन में मुंबई इंडियंस का पहला मैच 23 मार्च को है. वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. इसके लिए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह तरह हैं. वे हाल ही में एयरपोर्ट पर दिखे. रोहित के साथ उनका परिवार भी था. रोहित को एयरपोर्ट पर देखकर ऐसा लगा जैसे वे फील्डिंग सेट कर रहे हो. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है.
दरअसल एक एक्स यूजर ने रोहित शर्मा का वीडियो शेयर किया है. रोहित एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर्स को अपनी कार से साइड करते हुए नजर आए. वे सभी एक ही दिशा की तरफ आने को कह रहे थे. रोहित की फैमिली कार में बैठी थी. वे इसी वजह से उन्हें वहां से हटा रहे थे. एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करने के साथ मजाकिया अंदाज में कैप्शन में लिखा, ''कप्तान रोहित शर्मा एयरपोर्ट पर भी फील्डिंग सेट कर रहे हैं.''
रोहित का आईपीएल में अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन -
रोहित शर्मा विस्फोटक बैटर हैं. वे कई मौकों पर कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं. रोहित ने अभी तक आईपीएल में 257 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 6628 रन बनाए हैं. रोहित आईपीएल में 2 शतक और 43 अर्धशतक लगा चुके हैं. दिलचस्प बात यह भी है कि वे बॉलिंग में भी हाथ आजमा चुके हैं. रोहित ने 15 विकेट लिए हैं.
मुंबई का आईपीएल 2025 में ऐसा है शेड्यूल -
मुंबई का इस सीजन में पहला मैच चेन्नई से है. यह मुकाबला 23 मार्च को खेला जाएगा. मुंबई का दूसरा मैच गुजरात टाइटंस से है. यह मुकाबला 29 मार्च को खेला जाएगा. टीम अगले मैच में कोलकाता से भिड़ेगी. यह मुकाबला 31 मार्च को खेला जाएगा. इसी तरह उसका आखिरी लीग मैच दिल्ली कैपिटल्स से होगा. यह मैच 15 मई को आयोजित होगा.
यह भी पढ़ें : PAK vs NZ 2nd T20: पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार, न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से जीता मैच, सीफर्ट-एलन की विस्फोटक बैटिंग