IPL 2025 CSK Captaincy: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में कप्तान को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिला था. एमएस धोनी की जगह ओपनिंग बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ कप्तान के रूप में नजर आए थे. गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई 2024 के सीजन में प्लेऑफ तक नहीं पहुंच सकी थी. ऐसे में अब सीएसके आईपीएल 2025 में कप्तान के रूप में बड़ा बदलाव कर सकती है.
कुछ घंटों के बाद आधिकारिक तौर पर सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी अपने रिटेन किए हुए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर देंगी. लेकिन उससे पहले ही कई टीमों की तस्वीर साफ हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से तो यह लगभग कंफर्म हो चुका है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम कप्तान ऋषभ पंत को रिटेन नहीं करेगी. अब एक्सप्रेस स्पोर्ट्स की रिपोर्ट में बताया गया कि चेन्नई की टीम पंत को आईपीएल 2025 के लिए टीम में शामिल करने का प्लान बना रही है.
पंत बन सकते हैं चेन्नई के कप्तान
रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र किया गया कि खुद एमएस धोनी चेन्नई में पंत को लाने की रणनीति बना रहे हैं. ऐसे में कहीं ना कहीं साफ हो रहा है कि अगर पंत चेन्नई से जुड़े तो उन्हें 2025 के आईपीएल में कप्तान बनाया जा सकता है. पंत को आईपीएल में कप्तानी का अच्छा अनुभव है. वह दिल्ली के लिए बीते कुछ वक्त से कप्तानी कर रहे हैं. हालांकि इस बात को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ साफ नहीं हुआ है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या पंत चेन्नई में आते हैं या फिर नहीं.
ऋषभ पंत का आईपीएल करियर
गौरतलब है कि पंत ने 2016 में आईपीएल डेब्यू किया था. अब तक उन्होंने सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स के लिए ही खेला है. उन्होंने अब तक 111 आईपीएल मुकाबले खेल लिए हैं, जिनकी 110 पारियों में उन्होंने 35.31 की औसत और 148.93 के स्ट्राइक रेट से 3284 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 18 अर्धशतक निकल चुके हैं.
ये भी पढ़ें...