Rohit Sharma IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होगा. इसमें कई खिलाड़ियों की टीमें बदल जाएंगी. रोहित शर्मा फिलहाल मुंबई इंडियंस में हैं. अगर उन्हें टीम ने रिलीज किया तो वे मेगा ऑक्शन में भारी रकम हासिल कर लेंगे. रोहित पर कई टीमों की नजर होगी. इसमें पंजाब किंग्स भी शामिल है. पंजाब को कप्तानी की तलाश है और रोहित इसके लिए सबसे अच्छे विकल्प हैं. रोहित को लेकर पंजाब की क्या प्लानिंग है, इस पर संजय बांगर ने प्रतिक्रिया दी है.


संजय बांगर पंजाब किंग्स में हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक बांगर ने रोहित को लेकर कहा, ''हम इंतजार करेंगे. मैं रोहित के साथ डेक्कन चार्जेस के लिए खेल चुका हूं. लेकिन वहां से मुंबई के हो गए. दिशा में बदलाव हुआ है. लेकिन अब पूरा मामला रिटेशन पर निर्भर करेगा. एक बार रिटेशन पर क्लियरेंस मिल जाएगा तो आगे का प्लान बनेगा. हम टीमों से रिलीज हुए खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे. इसके बाद पैसे का भी ध्यान रखना होगा कि हमारे पास कितना बजट है.''


रोहित की कप्तानी में मुंबई ने जीते पांच खिताब -


रोहित का मुंबई से पुराना नाता रहा है. वे 2011 से टीम के साथ हैं और इसके बाद काफी समय में कप्तान भी बन गए. मुंबई ने रोहित की कप्तानी में पांच बार खिताब जीता. मुंबई पहली बार 2013 में चैंपियन बनी थी. इसके बाद 2015 और 2017 में फाइनल जीता. मुंबई ने 2019 और 2020 में आईपीएल ट्रॉफी जीती. हालांकि इसके बावजूद रोहित को कप्तानी से हटा दिया गया. उनकी जगह हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंप दी गई.


रोहित का ऐसा रहा है बैटिंग परफॉर्मेंस -


रोहित कप्तानी के साथ-साथ अपनी बैटिंग में भी आगे रहे हैं. रोहित ने 257 आईपीएल मैचों में 6628 रन बनाए हैं. उन्होंने 2 शतक और 43 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित ने पिछले आईपीएल सीजन में 14 मैच खेले थे. इस दौरान 417 रन बनाए थे. रोहित ने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया था.


 


यह भी पढ़ें : Rohit Sharma PBKS: पंजाब किंग्स में धवन की जगह लेंगे रोहित शर्मा? IPL 2025 से पहले मुंबई को सदमा देने वाली खबर