Sunrisers Hyderabad IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की जल्द ही तैयारियां शुरू हो जाएंगी. आईपीएल में इस बार कई खिलाड़ियों की टीमें बदलने वाली हैं. आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा. लिहाजा सभी टीमें खिलाड़ियों की रिटेन लिस्ट जारी करेंगे. अगर सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो तीन खिलाड़ियों पर खतरा मंडरा रहा है. इन तीनों को टीम बाहर का रास्ता दिखा सकती है. हैदराबाद मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी और एडिन मार्करम का साथ छोड़ सकती है.


हैदराबाद ने मयंक को 2023 में 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. वे इससे पहले पंजाब किंग्स के साथ थे. मयंक ने पिछले सीजन में महज 4 मैच खेले और इस दौरान 64 रन बनाए. उन्होंने इससे पहले 2023 में 10 मैचों में 270 रन बनाए थे. हैदराबाद इस बार मयंक का साथ छोड़ सकती है. टीम मेगा ऑक्शन में मयंक की जगह किसी और खिलाड़ी पर दांव लगा सकती है.


एडिन मार्करम -


मार्करम का हैदराबाद से पत्ता कट सकता है. टीम उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है. मार्करम ने पिछले सीजन के 11 मैचों में 220 रन बनाए थे. इस दौरान एक अर्धशतक लगाया था. मार्करम ने 2023 के 13 मैचों में 248 रन बनाए थे. लेकिन अब हैदराबाद उनका साथ छोड़ सकती है. मार्करम को हैदराबाद ने 2022 में 2.60 करोड़ रुपए में खरीदा था. 


राहुल त्रिपाठी -


त्रिपाठी घरेलू मैचों में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. उनका आईपीएल में भी ठीक परफॉर्मेंस देखने को मिला है. लेकिन वे पिछले सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए थे. राहुल त्रिपाठी ने आईपीएल 2024 के 6 मैचों में 165 रन बनाए थे. इस दौरान एक अर्धशतक लगाया था. त्रिपाठी ने आईपीएल में अभी तक 95 मैच खेले हैं. इस दौरान 2236 रन बनाए हैं. त्रिपाठी ने इस लीग में 12 अर्धशतक लगाए हैं. राहुल को हैदराबाद ने 2022 में 8.50 करोड़ रुपए में खरीदा था. वे इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ थे.


यह भी पढ़ें : Mohammad Shami New Look: शमी ने बाल कटवाने के लिए खर्च किए 1 लाख रुपए? कमबैक से पहले देखें 'किलर लुक'