Lucknow Super Giants IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले टीमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. टीमें जल्द ही रिलीट और रिटेन लिस्ट भी जारी करेंगी. अगर लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो क्विंटन डी कॉक और दीपक हुड्डा को बाहर कर सकती है. इसके साथ नवीन उल हक का नाम भी लिस्ट में जुड़ सकती है. लखनऊ में कप्तानी को लेकर भी बवाल हो सकता है. टीम कप्तान केएल राहुल को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. लिहाजा राहुल की कप्तानी छिन सकती है.


लखनऊ की फ्रेंचाइजी केएल राहुल को कप्तानी से हटा सकती है. संजीव गोयनका पिछले सीजन के दौरान टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं थे. इसको लेकर गोयकना ने राहुल से बात भी की थी. हाल में दोनों ने मुलाकात भी की थी. इसके बाद खबर आई कि टीम राहुल को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. लिहाजा संभव है कि लखनऊ आईपीएल 2025 में टीम का कप्तान बदल दे.


क्विंटन डी कॉक आईपीएल 2024 में खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला. वे 2023 में भी कुछ खास नहीं कर पाए. डी कॉक ने 2023 के 4 मैचों में 143 रन बनाए थे. वहीं आपीएल 2024 के 11 मैचों में 250 रन बनाए थे. लखनऊ इस बार डीकॉक को रिलीज कर सकती है. दीपक हुड्डा को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. हुड्डा ने आईपीएल 2024 के 11 मैचों में 145 रन बनाए थे. वहीं वे बॉलिंग में कुछ कमाल नहीं दिखा पाए थे. हुड्डा ने आईपीएल 2023 के 12 मैचों में महज 84 रन बनाए थे. 


नवीन उल हक ने आईपीएल 2023 8 मैच खेले थे. इस दौरान 11 विकेट लिए थे. जबकि 2024 के 10 मैचों में 14 विकेट लिए थे. लेकिन फिर भी उन्हें रिलीज किया जा सकता है. टीमों के पास रिटेन करने वाले प्लेयर्स की संख्या को लेकर नियम है. हालांकि नियम को लेकर अभी तक स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आयी है. इस बार मेगा ऑक्शन से पहले नियमों में बदलाव हो सकता है.


यह भी पढ़ें : IPL 2025: रिटेन खिलाड़ियों की संख्या को लेकर आया नया अपडेट, पिछले सभी दावे निकले अफवाह; हैरान कर देगी रिपोर्ट