KKR vs SRH Final: स्टार्क को 5 तो गुरबाज को 1 लाख, KKR को फाइनल जिताने वाले इन खिलाड़ियों ने जीते कई इनाम
IPL Final 2024: आईपीएल 2024 का फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत दर्ज करके खिताब अपने नाम किया. केकेआर ने खिताबी मुकाबले में हैदराबाद को शिकस्त दी.
IPL Final 2024 Awards: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर ने खिताबी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से रौदा. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में केकेआर के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. मैच के बाद केकेआर को जीत दिलाने वाले खिलाड़ियों को लाखों रुपये के साथ कई इनाम मिले. तो आइए जानते हैं किसने किस इनाम पर कब्ज़ा किया.
केकेआर के लिए मिचेल स्टार्क से लेकर रहमनुल्लाह गुरबाज़ तक, कई खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया. स्टार्क 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने तो गुरबाज़ ने सबसे ज़्यादा चौके लगाकर 'ऑन द गो, फोर ऑफ द मैच' का खिताब जीता.
केकेआर के इन खिलाड़ियों ने लाखों रुपये के साथ जीते कई इनाम
वेंकटेश अय्यर को सबस ज़्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने के लिए 'स्ट्राइकर ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया. वेंकटेश को 1 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिले. इसके अलावा अय्यर को सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के लिए 'सुपर सिक्सेस ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया, जिसमें उन्हें ट्रॉफी और एक लाख रुपये मिले.
तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क को शानदार बॉलिंग के लिए दो खिताब मिले, जिसमें 'प्लेयर ऑफ द मैच' और 'अल्टीमेट फैंटसी प्लेयर' शामिल रहा. प्लेयर ऑफ द मैच के लिए स्टार्क को 1 ट्रॉफी और 5 लाख रुपये का इनाम और अल्टीमेट फैंटसी प्लेयर के लिए तेज़ गेंदबाज़ को 1 लाख रुपये और 1 ट्रॉफी मिली.
कोलकाता के ओपनर बल्लेबाज़ रहमनुल्लाह गुरबाज़ को 'ऑन द गो, फोर ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया, जिसमें उन्हें ट्रॉफी के साथ एक लाख रुपये मिले.
कोलकाता के स्टार तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा को 'ग्रीन डॉट बाल ऑफ द मैच' का खिताब मिला. हर्षित ने सबसे ज़्यादा 13 डॉट बॉल फेंकीं, जिसके लिए उन्हें 1 लाख रुपये और एक प्लांट मिला.
ये भी पढ़ें...
IPL 2024 Prize Money: चैंपियन KKR को मिले 20 करोड़, फाइनल हारने वाली SRH पर भी हुई पैसों की बरसात