IPL: '3-4 फ्रेंचाइजियों ने धोखा दिया', RCB के स्टार गेंदबाज़ का छलका दर्द
IPL, Harshal Patel: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार गेंदबाज हर्षल पटेल ने एक इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किए हैं.
Harshal Patel Interview In Hindi: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने खुलासा किया है कि कैसे उनके करियर के शुरुआती दिनों में तीन-चार आईपीएल फ्रेंचाइजी ने उन्हें धोखा दिया था. इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 सीजन के पर्पल कैप विजेता हर्षल पटेल ने कहा कि अपने सफल सीजन से पहले कई फ्रेंचाइजी के तीन-चार लोगों से संपर्क किया था, जिन्होंने कहा था कि वे उनके लिए नीलामी वाले दिन बोली लगाएंगे. हालांकि, वे बाद में अपनी बात से मुकर गए.
हर्षल पटेल ने ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस पर गौरव कपूर के साथ एक इंटरव्यू में कहा, "विडंबना यह थी कि अलग-अलग फ्रेंचाइजी के तीन-चार लोग थे, जिन्होंने कहा था कि हम आपके लिए बोली लगाएंगे, लेकिन किसी ने नहीं लगाई. उस समय, यह विश्वासघात की तरह लगा. मुझे लगा जैसे उन्होंने मुझसे धोखा किया गया है."
31 साल के तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि इससे बाहर निकलने में थोड़ा समय लगा, क्योंकि इससे मुझे काफी बुरा लगा था. पिछले साल हर्षल सीजन के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जिन्होंने 15 मैचों में 32 विकेट लिए थे. आईपीएल के चल रहे सीजन में उन्होंने आठ मैचों में अब तक नौ विकेट लिए हैं.
बता दें कि हर्षल पटेल ने आईपीएल 2022 में अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया तक का सफर तय किया. 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया. आईपीएल 2022 में वह अपनी बहन के निधन की वजह से एक मैच में नहीं खेल पाए थे.
यह भी पढ़ें-
RCB vs RR: अश्विन और कुलदीप के सामने बेबस दिखे RCB के बल्लेबाज़, राजस्थान ने ऐसे चटाई धूल
Watch: चीते की तरह डाइव लगाकर कोहली ने पकड़ा शानदार कैच, वीडियो देख कहेंगे वाह