IPL 2022 सीजन में अब तक 39 मैच खेले जा चुके हैं. अब भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें ऑक्शन में तो करोड़ों में खरीदा गया लेकिन अब तक खेलने का मौका नहीं मिल पाया है. इस फेहरिस्त में कई बड़े नाम शामिल हैं. चेतन साकरिया ने पिछले आईपीएल में 22.28 की औसत 14 विकेट झटके थे. जिसके बाद कई दिग्गजों ने साकरिया की तारीफ की थी. इस बार मेगा ऑक्शन में साकरिया को दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने 4.2 करोड़ रूपए में खरीदा, लेकिन चेतन साकरिया को अब तक इस सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया है.


कार्तिक त्यागी को सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू का इंतजार


पिछले सीजन अपनी बॉलिंग स्पीड से छाप छोड़ने वाले कार्तिक त्यागी को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने 4 करोड़ खर्चकर अपनी टीम में शामिल किया, लेकिन उन्हें भी अब तक मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. इसी तरह इस फेहरिस्त में डर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम के कप्तान यश ढुल के अलावा राजवर्धन हंगरगेकर को एपने आईपीएल डेब्यू का इंतजार है. दरअसल, आईपीएल मेगा ऑक्शन में करोड़पति बनने वाले 8 खिलाड़ियों को अब तक इस सीजन खेलने का मौका नहीं मिल पाया है.


जयंत यादव को गुजरात टाइंट्स में नहीं मिला मौका


दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने चेतन साकरिया के अलावा विकेट कीपर-बल्लेबाज केएस भरत को मौका नहीं दिया है. केएस भरत पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के लिए खेलते हुए 8 मैचों में 38.2 की औसत से 191 रन बनाए थे. इसके अलावा इस फेहरिस्त में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को मौका नहीं दिया है. वहीं, हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइंट्स (GT) की टीम ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर डोमनिक ड्रेक्स को और 1.7 करोड़ में बिके जयंत यादव को कोई मौका नहीं दिया है. 


इसके अलावा इस फेहरिस्त में विक्की ओस्तवाल, दक्षिण अफ्रीकी पेसर लुंगी एनगिडी, फगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज और गुरकीरत मान समेत  आईपीएल के सबसे युवा क्रिकेटर 17 साल के नूर अहमद को भी इस सीजन अपने पहले मैच का इंतजार है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: 'मुझे उम्मीद थी मैं 6 छक्के मार दूंगा', नो बॉल विवाद पर रोवमैन पॉवेल ने तोड़ी चुप्पी


क्या इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हेड कोच बनना चाहते हैं रवि शास्त्री? खुद दिया ये जवाब