IPL Auction 2020: सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी प्लेयर बने पैट कमिंस, KKR ने 15.50 करोड़ में खरीदा
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस पर आईपीएल 2020 की नीलामी में जमकर पैसा बरसा. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम ने पैट कमिंस को 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा.
![IPL Auction 2020: सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी प्लेयर बने पैट कमिंस, KKR ने 15.50 करोड़ में खरीदा IPL Auction 2020 Pat Cummins becomes most expensive foreign player in IPL history details inside IPL Auction 2020: सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी प्लेयर बने पैट कमिंस, KKR ने 15.50 करोड़ में खरीदा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/19173349/pjimage-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई टीम के घातक तेज गेंदाबाज पैट कमिंस आईपीएल 13 के ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. पैट कमिंस पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 की नीलामी में जमकर पैसा बरसा. कमिंस कें लिए दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आसीबी) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, जिसमें बाद में वह कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) शामिल हो गए. उन्हें KKR ने 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा. इसी के साथ कमिंस आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं.
उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले बेन स्टोक्स को 14.50 करोड़ में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने खरीदा था. पैट कमिंस का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखा गया था.
हालांकि, पैंट कमिंस युवराज सिंह को पीछे छोड़ने में सफल नहीं हो पाए. युवराज सिंह को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था. पंजाब ने हरफनमौला खिलाड़ी मैक्सवेल के लिए खूब जद्दोजहद की. लेकिन अंत में मैक्सवेल को उनकी पुरानी टीम पंजाब ने 10.75 करोड़ रुपये में अपने नाम किया. मैक्सवेल का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखा गया था.
नीलामी के दौरान IPL इतिहास के महंगे खिलाड़ी
16 करोड़ - युवराज सिंह (दिल्ली डेयरडेविल्स - 2015)
15.5 करोड़ - पैट कमिंस (कोलकाता नाइट राइडर्स - 2020)
14.5 करोड़ - बेन स्टोक्स (राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स - 2017)
14 करोड़ - युवराज सिंह (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 2014)
12.5 करोड़ - दिनेश कार्तिक (दिल्ली डेयरडेविल्स - 2014)
12.5 करोड़ - बेन स्टोक्स (राजस्थान रॉयल्स - 2018)
इंग्लैंड के क्रिस वोक्स को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं हरफनमौला खिलाड़ी युसूफ पठान को कोई खरीददार नहीं मिला. वह पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद में खेले थे. कोलिन डी ग्रांडहोम को भी किसी ने नहीं खरीदा. इंग्लैंड के बॉलिंग ऑलराउंडर सैम कुरेन को 5.50 करोड़ रुपये में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा. सैम का बेस प्राइस एक करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें
सीजन-11 में गेंदबाज मचा रहे हैं धमाल, आईपीएल के इतिहास में सिर्फ तीन बार हुआ है ऐसा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)