IPL Auction 2021: नीलामी से पहले गंभीर की RCB को सलाह, इस खिलाड़ी को जरूर खरीदो
IPL Auction 2021: आरसीबी आईपीएल की उन टीमों में शुमार है जो कि अब तक एक भी सीजन में विजेता नहीं बन पाई है. इस साल खिताब जीतने के इरादे से आरसीबी ने कई खिलाड़ियों को रिलीज किया है. आरसीबी की नज़र दो या तीन बड़े विदेशी खिलाड़ियों पर है.
IPL Auction 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए खिलाड़ी की नीलामी 18 फरवरी को होगी. अब तक आईपीएल का एक भी खिताब नहीं जीत पाने वाली रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलौर को इस नीलामी में कई खिलाड़ी खरीदने होंगे. दो बार केकेआर को खिताब दिला चुके पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने आरसीबी को ग्लेन मैक्सवेल पर दांव लगाने की सलाह दी है.
गंभीर का मानना है कि मैक्सवेल को टीम में शामिल करने से बल्लेबाजी विभाग में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पर दबाव कम हो जाएगा. गंभीर ने कहा, ''आरसीबी ग्लेन मैक्सवेल जैसे किसी खिलाड़ी को रखना चाहेंगे क्योंकि उन्हें विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पर से दबाव कम करना होगा.''
गंभीर ने कोहली को ओपनर की भूमिका में देखने की इच्छा भी जाहिर की है. पूर्व कप्तान ने कहा, ''कोहली का पारी का आगाज करना अच्छा रहेगा. वह देवदत्त पड्डिकल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे और फिर उनके पास एबी डिविलियर्स हैं. आप मैक्सवेल जैसा एक्स फैक्टर चाहोगे जो चिन्नास्वामी स्टेडियम पर प्रभाव छोड़ सकता है.''
इन खिलाड़ियों पर होगी पंजाब की नज़र
गंभीर ने कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब उमेश यादव, काइल जेमीसन और क्रिस मौरिस को चुन सकता है. उन्होंने कहा कि उन्हें अपना भारतीय गेंदबाजी विभाग मजबूत करना होगा. गंभीर ने कहा, ''किंग्स इलेवन पंजाब अपनी भारतीय गेंदबाजी को मजबूत कर सकते हैं क्योंकि मोहम्मद शमी को छोड़कर उनके पास कोई अन्य भरोसेमंद गेंदबाज नहीं है.''
पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन पर नीलामी में सबसे बड़ी बोली लग सकती है. एक अन्य पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा को लगता है कि मैक्सवेल सबसे अधिक कीमत पर बिकेंगे.
IPL Auction 2021: दो करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले वो खिलाड़ी जिनकी डिमांड है सबसे ज्यादा