SRH Full Squad: Mujeeb Ur Rahman पर हैदराबाद ने लगाया बड़ा दांव, SRH की Full Squad जानें
SRH Full Player List: सनराइजर्स हैदराबाद इस नीलामी में सबसे कम खिलाड़ी खरीदने वाली टीम रही. हैदराबाद ने गुरुवार को हुई नीलामी में सिर्फ तीन खिलाड़ी खरीदें हैं. डेविड वार्नर की टीम ने मुजीब उर रहमान को खरीदकर अपने स्पिनर डिपार्टमेंट को और मजबूत कर लिया है.
Sunrisers Hyderabad Full Player List: सनराइजर्स हैदराबाद ऐसी टीम है जिसने 2021 की नीलामी में किसी बड़े खिलाड़ी पर दांव नहीं लगाया. सनराइजर्स हैदराबाद नीलामी में सिर्फ 10.75 करोड़ की रकम के साथ पहुंची थी. सनराइजर्स हैदराबाद ने नीलामी में सिर्फ तीन खिलाड़ियों को खरीदा. हैदरबाद ने हालांकि केदार जाधव को खरीदकर अपने मिडिल ऑर्डर की समस्या का समाधान करने की कोशिश की है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे और केन विलियमसन के साथ अपने कोर ग्रुप को बनाए रखा था. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, टी नटराजन और जेसन होल्डर के रूप में हैदराबाद की टीम के पास मजबूत गेंदबाजी भी पहले से ही मौजूद है. राशिद खान, शाहबाज नदीम जैसे स्पिनर्स हैदराबद की टीम के पास है.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान को 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. मुजीब उर रहमान मिडिल ओवर्स के बीच में बेहद ही शानदार गेंदबाज साबित हो सकते हैं. मुजीब ने अपने अब तक के क्रिकेट करियर में काफी कसी हुई गेंदबाजी की है.
केदार जाधव के आने से हैदराबाद की मिडिल आर्डर की समस्या का समाधान हो सकता है. जाधव को हैदराबाद ने दो करोड़ रुपये में खरीदा है. जाधव एक अच्छे फिनिशर का रोल तो प्ले करेंगे ही साथ ही वो एक पार्ट टाइम गेंदबाज की भूमिका भी बेहतर तरीके से निभा सकते हैं.
टीम के साथ जुड़े नए नाम: केदार जाधव, मुजीब उर रहमान, जे सुचिथ
Sunrisers Hyderabad Full Squad: डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, विराट सिंह, जॉनी बेयरस्टो, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, मिशेल मार्श, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बासिल थम्पी, शाहबाज नदीम, जगदीश सुचित, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान.
IPL 2021: पुजारा को खरीदकर धोनी ने सबको अपना मुरीद बनाया, जानें CSK की Full Squad