Quinton de Kock might fetch most money: इंडियन प्रीमियर लीग-2022 के मेगा ऑक्शन की तारीख करीब आ रही है. बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को इसका आयोजन होगा. कुल 1214 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें से 896 भारतीय और 318 विदेशी हैं. आईपीएल-2022 के ऑक्शन से पहले पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने दक्षिण अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डिकॉक को लेकर भविष्यवाणी की है. आकाश चोपड़ा ने कहा कि उन्हें हैरानी नहीं होगी कि अगर विदेशी ओपनर के तौर पर डिकॉक को सबसे ज्यादा रकम मिले. 


आकाश चोपड़ा का ये बयान डिकॉक की रविवार को भारत के खिलाफ शतकीय पारी के बाद आया है. दक्षिण अफ्रीका के इस ओपनर ने केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे में 124 रन बनाए थे. उन्होंने तीन मैचों की सीरीज में 229 रन बनाए. डिकॉक को प्लेअर ऑफ द सीरीज भी चुना गया. 


आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा कि क्विंटन डिकॉक आईपीएल 2022 की नीलामी में सबसे महंगे सलामी बल्लेबाज बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर डिकॉक विदेशी सलामी बल्लेबाजों के बीच सबसे अधिक पैसा पाते हैं. यह एक विशिष्ट सूची है जिसमें वॉर्नर, फिंच, बेयरस्टो जैसे दिग्गज शामिल हैं. 






बता दें कि डिकॉक 2019 से मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे. 2019 और 2020 में टीम को चैंपियन बनाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. हालांकि मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिलीज कर दिया है. टीम ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और कीरोन पोलार्ड को रिटेन किया है. 


ये भी पढ़ें-IPL 2022: 30 लाख से कम है इन दो खिलाड़ियों की बेस प्राइस, 2021 में 5 करोड़ से ज्यादा में बिकने वाला स्टार भी शामिल


IND vs SA 3rd ODI: कप्तान के तौर पर फ्लॉप रहे केएल राहुल, खुद के नाम किया यह अनचाहा रिकॉर्ड