IPL 2022: कभी बॉल से लगता था डर, अब गेंदबाजों के छुड़ाता है छक्के, जानिए कौन हैं नीलामी में करोड़पति बने अभिनव मनोहर सदारंगानी?
IPL Mega Auction 2022: मेगा नीलामी में कई अपकैप्ड खिलाड़ियों को बेस प्राइस से 10 गुना ज्यादा कीमत पर खरीदा गया. उनमें से अभिनव मनोहर भी एक हैं, जिन्हें गुजरात टाइटंस ने खरीदा है.
IPL Auction 2022 Highlights: आईपीएल (IPL 2022) के लिए मेगा नीलामी (Mega Auction) बेंगलुरु में हो रही है. पहले दिन कई बड़े खिलाड़ियों के अलावा अनकैप्ड प्लेयर्स पर कई फ्रैंचाइजियों ने दांव लगाया. ऐसे कई खिलाड़ियों की मेगा नीलामी में किस्मत चमक गई और उन्हें बड़ी कीमत देकर टीमों ने अपने साथ जोड़ लिया. भारतीय क्रिकेट अभिनव मनोहर सदारंगानी (Abhinav Manohar Sadarangani) की किस्मत भी नीलामी में चमक गई और उन्हें गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने 2.60 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीद लिया. खास बात यह रही कि अभिवन का बेस प्राइस केवल 20 लाख रुपये था, लेकिन उन्हें खरीदने के लिए कई टीमों ने बोली लगाई और आखिर में गुजरात ने बाजी मार ली.
कौन हैं अभिनव मनोहर?
अब हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर अभिनव मनोहर किस राज्य के क्रिकेटर हैं और उनका अब तक का करियर कैसा रहा है. अभिनव कर्नाटक के बेंगलुरु से ताल्लुक रखते हैं. इस 27 वर्षीय क्रिकेटर ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के हालिया सीजन में डेब्यू किया है. वे अभी करियर के शुरुआती दौर में हैं. अभिनव दाएं हाथ के बल्लेबाज और लेग ब्रेक स्पिनर हैं उन्हें ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. कई लोग उनकी तुलना स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से भी करते हैं. उनके खेलने का अंदाज पांड्या की तरह विस्फोटक है. यही वजह है कि उन्हें आईपीएल के लिए बढ़िया खिलाड़ी माना जा रहा है
सिर्फ 4 मैचों ने बदली किस्मत
अभिनव का घरेलू क्रिकेट में भी करियर बेहद शुरुआती दौर में है और अब तक उन्हें घरेलू क्रिकेट में केवल 4 मैच खेले हैं. हालांकि इन चार मैचों में उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी कर सभी को हैरान कर दिया है. सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 4 मैचों में अभिनव मनोहर ने बेहतरीन औसत से 162 रन बनाकर तहलका मचा दिया. खास बात यह रही कि उन्होंने एक मैच में अर्धशतक भी बनाया. उन्होंने 4 मैचों में 11 चौके और 11 छक्के लगाकर खुद की काबिलियत साबित कर दी. यही वजह रही कि उन्हें नीलामी में अच्छी रकम मिली.