IPL Auction 2022: राजस्थान ने 7.75 करोड़ में देवदत्त पडिकल को खरीदा, 8.50 करोड़ में बिके हेटमायर, स्टीव स्मिथ और सुरेश रैना रहे अनसोल्ड
IPL Mega Auction 2022: नीलामी में लगातार खिलाड़ियों को खरीदा जा रहा है. हालांकि सुरेश रैना, स्टीव स्मिथ और डेविड मिलर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को अब तक किसी ने नहीं खरीदा है.
IPL Auction Update: आईपीएल (IPL 2022) की मेगा नीलामी (Mega Auction) में देवदत्त पडिकल (Devdutt Padikkal) के लिए सभी फ्रेंचाइजी में अच्छी होड़ दिखी. आखिर में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने उन्हें 7.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया. वेस्ट इंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरन हेटमायर (Shimron Hetmyer) के लिए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स में कड़ी टक्कर हुई. आखिर में राजस्थान ने बाजी मारी और हेटमायर को 8.5 करोड़ रुपये में खरीद लिया. राजस्थान ने नीलामी में पडिकल और हेटमायर को खरीद लिया. पडिकल अच्छे ओपनर हैं, तो हेटमायर मिडिल ऑर्डर के जबरदस्त बल्लेबाज हैं.
सुरेश रैना, स्टीव स्मिथ और डेविड मिलर को नहीं मिला कोई खरीददार
सुरेश रैना को कोई खरीददार नहीं मिला. उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ थी. पिछले सीजन तक वे चेन्नई के साथ थे. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को भी आईपीएल में कोई खरीददार नहीं मिला. धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर को कोई खरीददार नहीं मिला. ये सभी खिलाड़ी दिग्गज हैं, लेकिन इनकी किस्मत अच्छी नहीं रही और पहले दिन इन्हें खरीदने में किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई.
ये सभी 10 खिलाड़ी बिके, जानें कीमत
शिखर धवन- 8.25 करोड़, पंजाब किंग्स
रविचंद्रन अश्विन- 5 करोड़, राजस्थान रॉयल्स
पैट कमिंस- 7.25 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स
कगिसो रबाडा- 9.25 करोड़, पंजाब किंग्स
ट्रेंट बोल्ट- 8 करोड़, राजस्थान रॉयल्स
श्रेयस अय्यर- 12.25 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स
मोहम्मद शमी- 6.25 करोड़, गुजरात टाइटन्स
फाफ डु प्लेसिस- 7 करोड़ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
क्विंटन डी कॉक- 6.75 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स
डेविड वॉर्नर 6.75 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स
यह भी पढ़ेंः IPL Auction 2022: दिल्ली कैपिटल्स के हुए डेविड वॉर्नर, क्विंटन डीकॉक को लखनऊ ने खरीदा, जानें किसे मिली कितनी रकम