Base Price of Players: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-2022 के मेगा ऑक्शन की तारीख करीब आ रही है. 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में इसका आयोजन होगा. ऑक्शन के लिए 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें से 896 भारतीय और 318 विदेशी हैं. खिलाड़ियों की लिस्ट में 903 अनकैप्ड, 270 कैप्ड और 41 एसोसिएट देशों के खिलाड़ी शामिल हैं. 


खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट इस प्रकार है...


कैप्ड भारतीय खिलाड़ी- 61
कैप्ड अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी-209
एसोसिएट-41 खिलाड़ी
अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी जो पहले आईपीएल खेल चुके हैं- 143
अनकैप्ड अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जो पहले आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं-6
अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी- 692
अनकैप्ड अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी- 62


आईपीएल की 10 टीमों 338 करोड़ रुपये खर्च करके अब तक 33 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ चुकी हैं. मेगा ऑक्शन से पहले 33 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है. आईपीएल की मौजूदा 8 टीमों ने कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जबकि दो नई टीमों ने 6 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है. 


किस खिलाड़ी की कितनी है बेस प्राइस यहां जानें...


2 करोड़ बेस प्राइस: रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ईशान किशन, भुवनेश्वर कुमार, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पंड्या, हर्षल पटेल, सुरेश रैना, अंबति रायडू, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, रॉबिन उथप्पा, उमेश यादव, मुजीब उर रहमान, एस्टन एगर, नाथन कुल्टर-नाइल, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा, शाकिब अल हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, सैम बिलिंग्स, साकिब महमूद, क्रिस जॉर्डन, क्रेग ओवर्टन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, लॉकी फर्ग्यूसन, क्विंटन डिकॉक, मर्चेंट डि लैंग, फाफ डु प्लेसिस, कैगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, फैबियन एलेन, ड्वेन ब्रावो, इविन लुइस, ओडियन स्मिथ


1.5 करोड़ बेस प्राइस: अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, एरॉन फिंच, क्रिस लिन, नाथन लियोन, केन रिचर्डसन, जॉनी बेयरस्टो, एलेक्स हेल्स, इयोन मॉर्गन, डेविड मलान, एडम मिल्ने, कॉलिन मुनरो, जिमी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, कॉलिन इंग्राम, शिमरॉन हेटमेयर, जेसन होल्डर, निकोलस पूरन


1 करोड़ बेस प्राइस: पीयूष चावला, केदार जाधव, प्रसिद्ध कृष्णा, टी. नटराजन, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, नीतीश राणा, ऋद्धिमान साहा, कुलदीप यादव, जयंत यादव, मोहम्मद नबी, जेम्स फॉकनर, मार्नस लाबुशेन, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, एंड्रयू टाई, डेन लॉरेंस, लियाम लिविंगस्टोन, टाइमल मिल्स, ओली पोप, डेवोन कॉन्वे, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, मिचेल सेंटनर, एडन मार्करम, तबरेज शम्सी, वानिंदु हसारंगा, रस्सी वेन डर डुसेन, रोस्टन चेज, रिली रोसो, शेरफेन रदरफोर्ड.


ये भी पढ़ें-IPL 2022: ये हो सकते हैं आईपीएल की टीमों के कप्तान, 10 में से 8 के हैं तय! कौन संभालेगा RCB की कमान?


Ind vs SA: भारत को 3-0 से हराने के बाद दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने किया भगवान राम को याद, कहा- जय श्रीराम