IPL Auction 2022 Highlights: आईपीएल (IPL 2022) के लिए मेगा नीलामी (Mega Auction) के लिए दो दिन तक चली नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. नीलामी में 10 फैंचाइजी ने सैकड़ों खिलाड़ियों पर दांव लगाया. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) भी आईपीएल में पहली बार हिस्सा लेगी. शुरू में ही टीम को तीन खिलाड़ियों को ड्राफ्ट से चुनने की आजादी मिली थी. टीम ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), राशिद खान (Rashid Khan) और शुभमन गिल (Shubman Gill) को ड्राफ्ट में से पहले ही चुन लिया था.


पांड्या अगले सीजन में टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. बेंगलुरु में चली दो दिवसीय नीलामी में गुजरात की टीम ने कई खिलाड़ियों को बोली लगाकर खरीद लिया. चलिए देख लेते हैं कि टीम ने कितने खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदा और उन पर कितने पैसे खर्च किए.


नीलामी में गुजरात ने इन खिलाड़ियों पर लगाया दांव


लॉकी फर्ग्यूसन- 10 करोड़ रुपये


राहुल तेवतिया- 9 करोड़ रुपये


मोहम्मद शमी- 6.25 करोड़ रुपये


जेसन रॉय- 2 करोड़ रुपये


अभिनव मनोहर सदारंगानी- 2.60 करोड़ रुपये


मैथ्यू वेड- 2.40 करोड़ रुपये


रिद्धिमान साहा - 1.90 करोड़ रुपये


डेविड मिलर - 3 करोड़ रुपये


प्रदीप सांगवान - 20 लाख रुपये


अलजारी जोसेफ - 2.40 करोड़ रुपये


दर्शन नाल्कंडे - 20 लाख रुपये


यश दयाल - 3.20 करोड़ रुपये


विजय शंकर - 1.40 करोड़ रुपये


जयंत यादव - 1.70 करोड़ रुपये


डोमिनिक ड्रैक्स - 1.10 करोड़ रुपये


आर साईं किशोर - 3 करोड़ रुपये


वरुण एरॉन- 50 लाख रुपये


गुरकीरत मान सिंह- 50 लाख रुपये


नूर अहमद - 30 लाख रुपये


साईं सुदर्शन- 20 लाख रुपये


इन खिलाड़ियों को टीम ने किया था ड्राफ्ट


हार्दिक पांड्या (15 करोड़ रुपये), राशिद खान (15 करोड़ रुपये), शुभमन गिल (8 करोड़ रुपये)


यह भी पढ़ेंः IPL Auction 2022: इन भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों पर जमकर बरसा पैसा, सबसे महंगे बिके आवेश खान


IPL Auction 2022: इन खिलाड़ियों को नीलामी में मिली बेहद मोटी रकम, देखें सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट