IPL Auction 2022 Highlights: आईपीएल (IPL 2022) के लिए मेगा नीलामी (Mega Auction) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने भी कई भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों पर दांव लगाया. टीम का पिछले सीजन में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, जिसकी वजह से टीम ने अधिकतर खिलाड़ियों को बदलने का फैसला किया है. जबकि टीम ने कुछ महीने पहले तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जो केन विलियमसन, अब्दुल समद और उमरान मलिक हैं. दो दिनों तक चली मेगा नीलामी में हैदराबाद की टीम ने 20 खिलाड़ियों को खरीद लिया. चलिए देख लेते हैं कि टीम ने कितने खिलाड़ियों को खरीदा और उन पर कितने पैसे खर्च किए.
नीलामी में हैदराबाद ने इन खिलाड़ियों पर लगाया दांव
निकोलस पूरन - 10.75 करोड़ रुपये
वाशिंगटन सुंदर- 8.75 करोड़ रुपये
राहुल त्रिपाठी - 8.50 करोड़ रुपये
भुवनेश्वर कुमार - 4.20 करोड़ रुपये
टी नटराजन - 4 करोड़ रुपये
अभिषेक शर्मा - 6.50 करोड़ रुपये
कार्तिक त्यागी - 4 करोड़ रुपये
फजल हक फारुकी - 50 लाख रुपये
ग्लेन फिलिप्स - 1.50 करोड़ रुपये
विष्णु विनोद - 50 लाख रुपये
शशांक सिंह - 20 लाख रुपये
सौरभ दुबे - 20 लाख रुपये
रवि कुमार समर्थ - 20 लाख रुपये
सीन एबोट - 2.40 करोड़ रुपये
रोमारियो स्टीफेर्ड - 7.75 करोड़ रुपये
मार्को जेनसन - 4.20 करोड़ रुपये
एडन मार्क्रम - 2.60 करोड़ रुपये
जगदीश सुचित - 20 लाख रुपये
श्रेयस गोपाल - 75 लाख रुपये
प्रियम गर्ग - 20 लाख रुपये
इन खिलाड़ियों को टीम ने किया था रिटेन
केन विलियमसन (14 करोड़ रुपये), अब्दुल समद (4 करोड़ रुपये), उमरान मलिक (4 करोड़ रुपये)
यह भी पढ़ेंः IPL Auction 2022: इन भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों पर जमकर बरसा पैसा, सबसे महंगे बिके आवेश खान