IPL Auction 2022 Gujarat Titans Ashish Nehra: मुख्य कोच आशीष नेहरा का मानना है कि गुजरात टाइटंस ने मजबूत, ऑलराउंड टीम तैयार की है. लेकिन इस नई इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी की सफलता इस पर निर्भर करती है कि खिलाड़ी एकजुट होकर कैसे खेलेंगे. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज नेहरा मेगा नीलामी में विश्व कप विजेता टीम के कोच रहे गैरी कर्स्टन के साथ मौजूद थे, जो टीम के मार्गदर्शक और बल्लेबाजी कोच हैं. यह पूछने पर कि क्या टाइटंस ने मजबूत टीम तैयार की है, नेहरा ने कहा, ‘‘हां, सिर्फ गुजरात टाइटंस ही नहीं, आईपीएल की सभी टीम अच्छी हैं.’’


उन्होंने कहा, ‘‘यह इस पर निर्भर करेगा कि वे एक साथ कैसा प्रदर्शन करते हैं, एक साथ सामंजस्य कैसे बैठाते हैं. मैंने नीलामी के बाद देखा है कि कोई टीम सबसे मजबूत नजर आती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह आईपीएल जीतेगी. ऐसा कभी नहीं होता. यह इस तरह काम नहीं करता, खेल इस तरह काम नहीं करता.’’


इस सत्र में आईपीएल में खेलने वाली दो नई टीम में से एक गुजरात टाइटंस की अगुआई भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या करेंगे. कप्तान हार्दिक के अलावा फ्रेंचाइजी ने आठ और ऑलराउंडर अपने साथ जोड़े हैं जिसमें राहुल तेवतिया भी शामिल हैं जिन्हें टीम ने नौ करोड़ रुपये में खरीदा.


नेहरा ने कहा, ‘‘यह नई फ्रेंचाइजी है और हम काफी अच्छी, ऑलराउंड टीम तैयार करने में सफल रहे हैं. जब आप टी20 प्रारूप की बात करते हो तो आपको ऑलराउंडर की जरूरत होती है और हमने ऐसा किया है.’’


गुजरात की टीम में भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान, इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज जेसन रॉय, ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड, भारत के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन शामिल हैं.


यह भी पढ़िए : IPL Auction 2022: CSK ने सुरेश रैना को क्यों नहीं खरीदा? CEO विश्वनाथ ने दिया यह जवाब


Glenn Maxwell Vini Raman Marriage: भारतीय लड़की से शादी करेंगे ग्लेन मैक्सवेल! वायरल हो रहा कार्ड