IPL Auction 2022: इन पांच विकेटकीपर पर नीलामी में बरस सकता है खूब पैसा, आंकड़ों में छिपा है कारण
IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मेगा ऑक्शन 12-13 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित हो रहा है.
IPL Mega Auction: क्रिकेट में यूं तो विकेटकीपर (Wicketkeeper) का मुख्य काम विकेट के पीछे शिकार लपकना होता है लेकिन इन्हें असली सुर्खियां अपनी दूसरी स्कील (बल्लेबाजी) से मिलती है. जो विकेटकीपर बल्लेबाजी में भी पारंगत होता है, उसका करियर भी लंबा चलता है और तवज्जो भी उतनी ही मिलती है. IPL में भी कुछ ऐसा ही है. IPL की सभी फ्रेंचाइजी की कोशिश होती है कि वह ऐसा विकेटकीपर टीम में शामिल करें जो उन्हें बल्लेबाजी में भी ज्यादा से ज्यादा योगदान दे सके. दोनों काम बखूबी निभाने वाले विकेटकीपर्स कम ही होते हैं. ऐसे में जब भी नीलामी (IPL Auction) में ऐसे विकेटकीपर्स के नाम आते हैं तो इन पर खूब पैसा बरसता है. इस बार भी यही ट्रेंड देखने को मिल सकता है. IPL नीलामी में इस बार इन पांच विकेटकीपर पर अच्छी बोली लग सकती है..
1. ईशान किशन: 23 साल का यह विकेटकीपर बल्लेबाज साल 2018 में 6.40 करोड़ में बिका था. ईशान ने अपनी इस कीमत को सही साबित करते हुए मुंबई के लिए कई ताबड़तोड़ पारियां खेली हैं. साल 2020 में ईशान ने IPL में 30 छक्के लगाए थे, जो उस सीजन में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के थे. इस बार IPL में यह खिलाड़ी सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो सकता है.
2. क्विंटन डी कॉक: दक्षिण अफ्रीका का यह विकेटकीपर बल्लेबाज पिछले तीन सीजन से मुंबई के लिए बेहद खास खिलाड़ी रहा है. क्विंटन IPL 2019 में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. 2020 में भी वह मुंबई के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. पिछले तीन सीजन में वह मुंबई के लिए 1329 रन बना चुके हैं. इस दमदार विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए इस बार नीलामी में खूब पैसा बरस सकता है.
3. दिनेश कार्तिक: भारतीय टीम का यह पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कोलकाता नाइट राइडर्स का सफल कप्तान रहा है. कार्तिक किसी भी पॉजिशन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. हालांकि पिछले कुछ सीजन से वे फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं. यह काम वह बेहद अच्छे से करते भी आए हैं. IPL 2018 से अब तक डेथ ओवर (17-20) में कार्तिक का स्ट्राइक रेट 184 रहा है. वह भले ही 36 के हो चुके हैं लेकिन एक विकेटकीपर और फिनिशर के तौर पर वह एक बार फिर महंगे खरीदे जा सकते हैं.
4. जॉनी बेयरस्टो: इंग्लैंड का यह दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछले तीन सीजन में 1038 रन बना चुका है. इस दौरान इस खिलाड़ी का रन औसत 41.52 रहा है. बेयरस्टों ने यह रन 142 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. ऐसे में बेयरस्टो को अपने पाले में करने के लिए फ्रेंचाइजी अच्छा खासा पैसा खर्च कर सकती है.
5. निकोलस पुरन: इस विंडीज विकेटकीपर बल्लेबाज ने साल 2019 के बाद से अब तक टी-20 मुकाबलों में 198 छक्के जड़े हैं. इस पीरियड में एक बल्लेबाज द्वारा लगाए गए यह तीसरे सबसे ज्यादा छक्के हैं. IPL 2020 में पुरन ने 25 छक्के जमाए थे, जो किसी विदेशी द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के थे. IPL 2019 में पुरन का स्ट्राइक रेट 154.98 का रहा था. ऐसे में इस खिलाड़ी के लिए भी फ्रेंचाइजी में होड़ मच सकती है.
यह भी पढ़ें..
U19 World Cup 2022 में इन खिलाड़ियों ने छोड़ी छाप, अब इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार
U19 World Cup 2022 में दमदार रहा टीम इंडिया का पूरा सफर, विपक्षी टीमें नहीं दे पाईं ज़रा भी टक्कर