IPL Auction 2022 Jofra Archer Mumbai Indians: आईपीएल ऑक्शन 2022 में मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा आर्चर को 8 करोड़ रुपये में खरीदा. जोफ्रा इस सीजन में संभवत: चोट की वजह से नहीं खेल पाएंगे. हालांकि इसके बावजूद मुंबई ने उन्हें खरीदा. इंग्लैंड के तेज जोफ्रा आर्चर ने कहा कि यह उनके करियर के नए अध्याय की तरह है. आर्चर को पांच बार की आईपीएल चैम्पियन टीम ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी के दूसरे दिन खरीदा.
कोहनी की चोट से उबर रहे आर्चर इस साल नहीं खेल सकेंगे, लेकिन उन्हें 2023 और 2024 आईपीएल को ध्यान में रखकर नीलामी में शामिल होने की अनुमति दी गई थी. उन्होंने मुंबई इंडियंस के इंस्टाग्राम हैंडल पर डाले वीडियो में कहा, ‘‘मुंबई इंडियंस से जुड़कर बहुत खुश हूं. यह टीम मेरे दिल के करीब है और मैं हमेशा से उनके लिये खेलना चाहता था. जब से आईपीएल देख रहा हूं तभी से.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि आखिर इतनी शानदार टीम के लिये खेलने का मौका मिला. दुनिया के कुछ सबसे बड़े सितारों के साथ खेलने का मौका मिलेगा. मैं अपने कैरियर के इस नये अध्याय की शुरूआत को बेताब हूं.’’
इससे पहले आर्चर को खरीदने के फैसले के बारे में मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी ने कहा था, ‘‘वह इस साल नहीं खेल सकेगा, लेकिन अगर फिट और उपलब्ध है तो जसप्रीत बुमराह के साथ वह बेहतरीन जोड़ी बनायेगा.’’
मुंबई इंडियंस के क्रिकेट निदेशक और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा कि बुमराह और आर्चर को साथ में गेंदबाजी करते देखना रोमांचक होगा. उन्होंने कहा, ‘‘आपकी तरह मुझे भी इसका इंतजार है. दो बेहतरीन तेज गेंदबाज एक साथ गेंदबाजी करते हुए दिखेंगे. यह इंतजार भी सार्थक है.’’
यह भी पढ़ें : IND vs WI: बैटिंग कोच ने Rishabh Pant के ओपनिंग करने के सवाल पर दिया जवाब, बताया किस नंबर पर बैठेंगे फिट
Team India की हार के जिम्मेदार दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी को ICC ने दिया 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड