IPL Auction 2022 Live Updates: पहले दिन बिके 74 खिलाड़ी, 23 खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीदार; कल 12 बजे फिर शुरू होगा मेगा ऑक्शन
IPL 2022 Mega Auction News Live Updates: IPL का मेगा ऑक्शन बेंगलुरु की होटल आईटीसी गार्डेनिया में दो दिन तक चलेगा. इस दौरान 10 फ्रेंचाइजी 600 खिलाड़ियों में से अपनी टीम चुनेंगी.
LIVE
![IPL Auction 2022 Live Updates: पहले दिन बिके 74 खिलाड़ी, 23 खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीदार; कल 12 बजे फिर शुरू होगा मेगा ऑक्शन IPL Auction 2022 Live Updates: पहले दिन बिके 74 खिलाड़ी, 23 खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीदार; कल 12 बजे फिर शुरू होगा मेगा ऑक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/12/9ae82e482471c36090a6396c3a247346_original.jpg)
Background
IPL Mega Auction 2022 Live: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) अब से कुछ ही देर में शुरू होने रहा है. बेंगलुरु की होटल आईटीसी गार्डेनिया में दो दिन तक चलने वाले इस ऑक्शन में IPL की 10 फ्रेंचाइजी 600 खिलाड़ियों में से अपनी टीम बनाएगी. मेगा ऑक्शन के लिए 19 देशों के 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इन्हीं में से 590 खिलाड़ियों को चुना गया था. अब इसमें 10 और खिलाड़ियों को जोड़ा गया है.
10 फ्रेंचाइजी, 590 खिलाड़ी और 561 करोड़ रुपये
हर फ्रेंचाइजी के पास अपनी पूरी टीम के लिए 90-90 करोड़ रुपये थे. इनमें से इन फ्रेंचाइजी ने अपने खिलाड़ियों को रिटेन करने में काफी पैसे पहले ही खर्च कर दिए हैं. मेगा ऑक्शन से पहले IPL की पुरानी आठ फ्रेंचाइजी ने 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वहीं, दो नई फ्रेंचाइजी ने 3-3 खिलाड़ियों को अपने पाले में ले लिया है. यानी 33 खिलाड़ी पहले ही खरीदे जा चुके हैं. इन 33 खिलाड़ियों पर कुल 338 करोड़ खर्च किए जा चुके हैं. अब 10 फ्रेंचाइजी के पास कुल 561 करोड़ रुपये बाकी हैं. हर फ्रेंचाइजी के पर्स में इतना पैसा बचा हुआ है..
1. दिल्ली कैपिटल्स: 47.5 करोड़ रुपये
2. मुंबई इंडियंस: 48 करोड़ रुपये
3. चेन्नई सुपर किंग्स: 48 करोड़ रुपये
4. कोलकाता नाइट राइडर्स: 48 करोड़ रुपये
5. गुजरात टाइटन्स: 52 करोड़ रुपये
6. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: 57 करोड़ रुपये
7. लखनऊ सुपरजायंट: 59 करोड़ रुपये
8. राजस्थान रॉयल्स: 62 करोड़ रुपये
9. सनराइजर्स हैदराबाद: 68 करोड़ रुपये
10. पंजाब किंग्स: 72 करोड़ रुपये
सभी फ्रेंचाइजी के पास उपलब्ध हैं इतने स्लॉट
एक फ्रेंचाइजी अपनी टीम में ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है. वहीं, इन टीमों को न्यूनतन 18 खिलाड़ी तो खरीदने ही हैं. IPL की 10 फ्रेंचाइजी 2 से लेकर 4 खिलाड़ियों तक पहले ही रिटेन कर चुकी हैं. ऐसे में इनके पास अब खिलाड़ियों के ज्यादा से ज्यादा और कम से कम स्लॉट कुछ इस तरह हैं..
1. दिल्ली कैपिटल्स: 4 खिलाड़ी रिटेन (नीलामी में कम से कम 14 और ज्यादा से ज्यादा 21 खरीद सकती है)
2. मुंबई इंडियंस: 4 खिलाड़ी रिटेन (नीलामी में कम से कम 14 और ज्यादा से ज्यादा 21 खरीद सकती है)
3. चेन्नई सुपर किंग्स: 4 खिलाड़ी रिटेन (नीलामी में कम से कम 14 और ज्यादा से ज्यादा 21 खरीद सकती है)
4. कोलकाता नाइट राइडर्स: 4 खिलाड़ी रिटेन (नीलामी में कम से कम 14 और ज्यादा से ज्यादा 21 खरीद सकती है)
5. गुजरात टाइटन्स: 3 खिलाड़ी (ड्राफ्ट से) (नीलामी में कम से कम 15 और ज्यादा से ज्यादा 22 खरीद सकती है)
6. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: 3 खिलाड़ी रिटेन (नीलामी में कम से कम 15 और ज्यादा से ज्यादा 22 खरीद सकती है)
7. लखनऊ सुपरजायंट: 3 खिलाड़ी (ड्राफ्ट से) (नीलामी में कम से कम 15 और ज्यादा से ज्यादा 22 खरीद सकती है)
8. राजस्थान रॉयल्स: 3 खिलाड़ी रिटेन (नीलामी में कम से कम 15 और ज्यादा से ज्यादा 22 खरीद सकती है)
9. सनराइजर्स हैदराबाद: 3 खिलाड़ी रिटेन (नीलामी में कम से कम 15 और ज्यादा से ज्यादा 22 खरीद सकती है)
10. पंजाब किंग्स: 2 खिलाड़ी रिटेन (नीलामी में कम से कम 16 और ज्यादा से ज्यादा 23 खरीद सकती है)
IPL Auction 2022: पहले दिन का सार
मेगा ऑक्शन के पहले दिन 97 खिलाड़ियों की बोली लगी. इनमें 74 खिलाड़ी बिके. 10 खिलाड़ियों को 10 करोड़ से ज्यादा दाम मिले. वहीं, 23 खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला. IPL में नहीं बिकने वाले खिलाड़ियों में सुरेश रैना, स्टीव स्मिथ, रिद्धिमान साहा, सैम बिलिंग्स, डेविड मिलर और अमित मिश्रा जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं.
IPL Auction 2022 Live: पहले दिन की नीलामी खत्म
IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की नीलामी खत्म हुई. दूसरे दिन की नीलामी कल 12 बजे शुरू होगी. इससे पहले सभी IPL फ्रेंचाइजी बचे हुए खिलाड़ियों में से 20-20 खिलाड़ियों की लिस्ट सुबह 9 बजे IPL की ऑक्शन कमिटी को सौंपेगी. यह वह खिलाड़ी होंगे, जिन्हें फ्रेंचाइजी खरीदने की इच्छुक हैं. 600 खिलाड़ियों में से शुरुआती 161 खिलाड़ियों की नीलामी होने के बाद एक्सीलरेटेड राउंड में केवल लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों पर ही बोली लगाई जाएगी.
Sandeep Lamichhane Unsold
नेपाली क्रिकेटर संदीप लमिछाने को IPL नीलामी में नहीं मिला कोई खरीदार.
R Sai Kishore पर जमकर लगी बोली
अनकैप्ड स्पिनर आर साईं किशोर के लिए पंजाब, गुजरात और सनराइजर्स के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. आखिरी में गुजरात टाइटंस ने उन्हें 3 करोड़ में खरीदा.
IPL Auction 2022 Live: जगदीशा सुचिथ
जगदीशा सुचिथ को सनराइजर्स ने 20 लाख में खरीदा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)