IPL 2022 Auction Day 2: IPL मेगा ऑक्शन हुआ खत्म, फ्रेंचाइजियों ने दो दिन में 550 करोड़ लुटाए; कुल 204 खिलाड़ी बिके
IPL 2022 Mega Auction News & Highlights: बेंगलुरु की होटल आईटीसी गार्डेनिया में दो दिन से चल रहा IPL मेगा ऑक्शन खत्म हुआ. इस महा नीलामी में 10 फ्रेंचाइजियों ने 204 खिलाड़ियों को खरीदा.
LIVE
Background
IPL Mega Auction 2022 Live: इंडियन प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) के दूसरे दिन की नीलामी अब से कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. आज बेंगलुरु की होटल आईटीसी गार्डेनिया में IPL की 10 फ्रेंचाइजी 173 करोड़ रुपये के साथ उतरेंगी. पहले दिन 600 खिलाड़ियों में से 97 खिलाड़ियों की बोली लग चुकी है. ऐसे में आज 503 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर होगी.
मेगा ऑक्शन के पहले दिन 74 खिलाड़ी बिके. 10 खिलाड़ियों को 10 करोड़ से ज्यादा दाम मिले. वहीं, 23 खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला. नीलामी के लिए अब 503 खिलाड़ी बचे हुए हैं. इनके साथ ही IPL फ्रेंचाइजी की मांग पर पहले दिन नहीं बिकने वाले खिलाड़ियों में से भी कुछ नाम दूसरे दिन शामिल किए जा सकते हैं. नीलामी की शुरुआत में पहले से तय 64 खिलाड़ियों (161 में से 97 पर बोलियां लग चुकी हैं) पर बोली लगाई जाएगी. इसके बाद बचे हुए नामों में IPL की सभी फ्रेंचाइजी द्वारा सौंपी गई लिस्ट में शामिल नामों पर ही बोली लगाई जाएगी. यानी आखिरी के 439 खिलाड़ियों में से केवल उन्हीं पर बोली लगेगी, जिनका नाम फ्रेंचाइजी की लिस्ट में शामिल होगा. हर फ्रेंचाइजी ने आज सुबह 9 बजे 20-20 खिलाड़ियों की ऐसी लिस्ट IPL ऑक्शन कमिटी को सौंप दी है.
किस टीम के पास बचा है कितना पैसा?
हर फ्रेंचाइजी के पास अपनी पूरी टीम के लिए 90-90 करोड़ रुपये थे. इनमें से इन फ्रेंचाइजी ने अपने खिलाड़ियों को रिटेन करने में काफी पैसे पहले ही खर्च कर दिए थे. मेगा ऑक्शन से पहले IPL की पुरानी आठ फ्रेंचाइजी ने 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया. वहीं, दो नई फ्रेंचाइजी ने 3-3 खिलाड़ियों को अपने पाले में लिया. यानी 33 खिलाड़ी पहले ही खरीदे जा चुके थे. इन 33 खिलाड़ियों पर कुल 338 करोड़ खर्च किए गए. 10 फ्रेंचाइजी के पास कुल 561 करोड़ रुपये बाकी थे. पहले दिन की नीलामी में कुल 388 करोड़ रुपये से 74 खिलाड़ी खरीदे गए. यानी अब इन फ्रेंचाइजी के पास अब 173 करोड़ रुपये बचे हैं. जबकि हर टीम को अपने साथ कम से कम 18 खिलाड़ी जोड़ने हैं.
- दिल्ली कैपिटल्स: दिल्ली ने 90 करोड़ में से 42.5 करोड़ में 4 खिलाड़ी रिटेन किए थे. वह नीलामी में 47.5 करोड़ रुपये के साथ उतरी थी. पहले दिन उसने 31 करोड़ खर्च किए. अब इस टीम के पास 16.5 करोड़ बाकी है. टीम की स्क्वॉड में 11 खिलाड़ी हो चुके हैं. इस फ्रेंचाइजी को अब कम से कम 7 खिलाड़ी और खरीदने हैं.
- मुंबई इंडियंस: मुंबई फ्रेंचाइजी ने 90 करोड़ में से 42 करोड़ रुपये रिटेन खिलाड़ियों पर खर्च कर दिए थे. ऑक्शन में वह 48 करोड़ रुपये के साथ उतरी थी. पहले दिन मुंबई ने 4 खिलाड़ियों पर 20.15 करोड़ खर्च किए. टीम के पास अब 27.85 करोड़ रुपये बाकी है.
- चेन्नई सुपर किंग्स: चेन्नई ने 90 करोड़ में से 42 करोड़ रिटेन खिलाड़ियों पर खर्च किए. यह 48 करोड़ रुपये के साथ नीलामी में उतरी थी. पहले दिन 27.55 करोड़ खर्च हुए. फ्रेंचाइजी के पास दूसरे दिन के लिए 20.45 करोड़ बचे हैं.
- कोलकाता नाइट राइडर्स: कोलकाता ने भी 42 करोड़ रिटेन खिलाड़ियों पर खर्च किए. 48 करोड़ रुपये के साथ यह फ्रेंचाइजी नीलामी में उतरी. पहले दिन 35.35 करोड़ खर्च किए. पर्स में 12.65 करोड़ बचे.
- गुजरात टाइटन्स: गुजरात ने 38 करोड़ रिटेन खिलाड़ियों पर खर्च किए. 52 करोड़ रुपये के साथ नीलामी में उतरी इस टीम ने पहले दिन 33.15 करोड़ खर्च किए. पर्स में 18.85 करोड़ बचे.
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: RCB ने 33 करोड़ रिटेन में खर्च किए. टीम ने नीलामी के पहले दिन 47.25 करोड़ खर्च किए. अब इनके बास 9.25 करोड़ रुपये बचे हैं.
- लखनऊ सुपरजायंट्स: लखनऊ 59 करोड़ रुपये के साथ नीलामी में उतरी थी. पहले दिन फ्रेंचाइजी ने 52.1 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. अब इनके पास महज 6.9 करोड़ रुपये ही बचे हैं.
- राजस्थान रॉयल्स: राजस्थान रॉयल्स 62 करोड़ रुपये के साथ ऑक्शन में आई थी. फ्रेंचाइजी ने पहले दिन 49.85 करोड़ खर्च किए. अब इनके पास 12.15 करोड़ बचे हैं.
- सनराइजर्स हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबादा ने पहले दिन 47.85 करोड़ खर्च किए. अब इनके पास 20.15 करोड़ बाकी हैं.
- पंजाब किंग्स: पंजाब किंग्स ने नीलामी के पहले दिन 43.35 करोड़ खर्च किए. इनके पर्स में अब 28.65 करोड़ बाकी हैं.
यह भी पढ़ें..
IPL Auction 2022 Live Updates: पहले दिन बिके 74 खिलाड़ी, 23 खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीदार
IPL Mega Auction 2022 Concludes:
IPL का मेगा ऑक्शन खत्म हुआ. दो दिन तक बेंगलुरु की होटल आईटीसी गार्डेनिया में चले इस इवेंट में कुल 204 खिलाड़ी बिके. इनमें 137 भारतीय और 67 विदेशी खिलाड़ी रहे. IPL की सभी 10 फ्रेंचाइजी 561 करोड़ के साथ नीलामी में उतरी थी. इनमें से कुल 549.70 करोड़ रुपये फ्रेंचाइजियों ने लुटा दिए. कुल 108 खिलाड़ियों को 1 करोड़ से ज्यादा दाम मिले. इन्हीं में 11 वे खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिन्हें 10 करोड़ से ज्यादा दाम मिला. ईशान किशन (15.25 करोड़) इस नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. इस नीलामी में कई दिग्गज खिलाड़ियों को खरीदार नहीं मिला. ऐसे खिलाड़ियों में सुरेश रैना, स्टीव स्मिथ, इयोन मोर्गन, एरॉन फिंच, चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
IPL Auction 2022 Last Round live:
मेगा ऑक्शन के आखिरी चार खिलाड़ी- शिवांक वशिष्ठ, राहुल चंद्रोल, कुलवंत खेजरोलिया और आकाश मधवाल नहीं बिके. इसी के साथ मेगा ऑक्शन खत्म हुआ.
IPL 2022 Auction Day 2 LIVE:
बी साई सुदर्शन को टाइटंस ने 20 लाख में खरीदा. मुंबई ने आर्यन जुयाल को 20 लाख में अपनी टीम से जोड़ा. लवनिथ सिसोदिया को RCB ने 20 लाख में खरीदा. फैबियन एलन को मुंबई ने 75 लाख में लिया. डेविड विली भी बिके. इन्हें RCB ने 2 करोड़ में खरीदा. KKR ने अमन खान को 20 लाख में लिया.
IPL 2022 Auction Day 2 LIVE:
एंड्रयू टाय को कोई खरीदार नहीं मिला. रोहन कदम, समीर रिजवी भी नहीं बिके.
IPL Auction 2022 Last Round:
रासी वान डर डुसें को राजस्थान ने 1 करोड़ में खरीदा. डेरिल मिचेल को भी रॉयल्स ने खरीदा. मिचेल 75 लाख में बिके. सिद्धार्थ कौल को RCB ने 75 लाख में खरीदा.