IPL 2022 Auction Day 2: IPL मेगा ऑक्शन हुआ खत्म, फ्रेंचाइजियों ने दो दिन में 550 करोड़ लुटाए; कुल 204 खिलाड़ी बिके
IPL 2022 Mega Auction News & Highlights: बेंगलुरु की होटल आईटीसी गार्डेनिया में दो दिन से चल रहा IPL मेगा ऑक्शन खत्म हुआ. इस महा नीलामी में 10 फ्रेंचाइजियों ने 204 खिलाड़ियों को खरीदा.
IPL का मेगा ऑक्शन खत्म हुआ. दो दिन तक बेंगलुरु की होटल आईटीसी गार्डेनिया में चले इस इवेंट में कुल 204 खिलाड़ी बिके. इनमें 137 भारतीय और 67 विदेशी खिलाड़ी रहे. IPL की सभी 10 फ्रेंचाइजी 561 करोड़ के साथ नीलामी में उतरी थी. इनमें से कुल 549.70 करोड़ रुपये फ्रेंचाइजियों ने लुटा दिए. कुल 108 खिलाड़ियों को 1 करोड़ से ज्यादा दाम मिले. इन्हीं में 11 वे खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिन्हें 10 करोड़ से ज्यादा दाम मिला. ईशान किशन (15.25 करोड़) इस नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. इस नीलामी में कई दिग्गज खिलाड़ियों को खरीदार नहीं मिला. ऐसे खिलाड़ियों में सुरेश रैना, स्टीव स्मिथ, इयोन मोर्गन, एरॉन फिंच, चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
मेगा ऑक्शन के आखिरी चार खिलाड़ी- शिवांक वशिष्ठ, राहुल चंद्रोल, कुलवंत खेजरोलिया और आकाश मधवाल नहीं बिके. इसी के साथ मेगा ऑक्शन खत्म हुआ.
बी साई सुदर्शन को टाइटंस ने 20 लाख में खरीदा. मुंबई ने आर्यन जुयाल को 20 लाख में अपनी टीम से जोड़ा. लवनिथ सिसोदिया को RCB ने 20 लाख में खरीदा. फैबियन एलन को मुंबई ने 75 लाख में लिया. डेविड विली भी बिके. इन्हें RCB ने 2 करोड़ में खरीदा. KKR ने अमन खान को 20 लाख में लिया.
एंड्रयू टाय को कोई खरीदार नहीं मिला. रोहन कदम, समीर रिजवी भी नहीं बिके.
रासी वान डर डुसें को राजस्थान ने 1 करोड़ में खरीदा. डेरिल मिचेल को भी रॉयल्स ने खरीदा. मिचेल 75 लाख में बिके. सिद्धार्थ कौल को RCB ने 75 लाख में खरीदा.
नेथन कुल्टर-नाइल को राजस्थान रॉयल्स ने 2 करोड़ में खरीदा. इशांत शर्मा दोबारा नीलामी में शामिल हुए लेकिन नहीं बिक सके. कैस अहमद भी नहीं बिके. विक्की ओस्तवाल को दिल्ली ने 20 लाख में खरीदा.
KKR ने मोहम्मद नबी को 1 करोड़ में खरीदा. आखिरी राउंड में उमेश यादव भी बिके. इन्हें भी KKR ने खरीदा. उमेश को 2 करोड़ मिले. न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम को राजस्थान रॉयल्स ने 1.50 करोड़ में खरीदा.
अब जिन भी फ्रेंचाइजियों को और खिलाड़ी खरीदने हैं. वह 2-2 नाम ऑक्शन कमिटी को सौंपेंगे. इन्हीं नामों पर बोली लगाई जाएगी.
नीलामी के आखिरी दौर में ऑक्शनर ह्यू एडमीड्स ने फिर से स्टेज संभाला. वह कल अचानक स्टेज से गिर गए थे. उन्होंने आते ही फटाफट नीलामी को रफ्तार दी. अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई ने 30 लाख में खरीदा. शुभम गढ़वाल को रॉयल्स ने 20 लाख में अपनी स्क्वॉड में जोड़ा. दुआन यानसेन, खिजर दफेदार और रोहन राणा नहीं बिके.
शुभम शर्मा नहीं बिके. के भगत वर्मा को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 लाख में खरीदा. चिंतल रेडी और भरत शर्मा को कोई खरीदार नहीं मिला.
जेराल्ड कोएट्जी नहीं बिके. ऋतिक शौकीन को मुंबई ने 20 लाख में खरीदा. प्रत्युष सिंह को भी कोई खरीदार नहीं मिला.
ब्लेसिंग मुजारबानी, शिवांक वशिष्ठ नहीं बिके. रमेश कुमार को कोलकाता ने 20 लाख में खरीदा.
राजस्थान फ्रेंचाइजी ने कुलदीप यादव को 20 लाख में खरीदा. न्यूजीलैंड के क्रिकेटर कॉलिन मनरो नहीं बिके. वरुण ऐरन 50 लाख में बिके. इन्हें गुजरात टाइटंस ने खरीदा.
राहुल बुद्दी को मुंबई ने 20 लाख में खरीदा. बैनी होवैल 40 लाख के साथ पंजाब टीम में शामिल हुए. अतीत शेठ, उत्कर्ष सिंह और मथीशा पथिराना नहीं बिके.
KKR ने टिम साउदी को 1.50 करोड़ में खरीदा.
स्कॉट कुल्गिन नहीं बिके. गुरकीरत सिंह को गुजरात ने 50 लाख में खरीदा. केन रिचर्डसन को भी दोबारा कोई खरीदार नहीं मिला.
तेजस बरोका को राजस्थान ने 20 लाख में खरीदा. भानुका राजपक्षा को पंजाब ने 50 लाख में लिया. मोजेस ऑनरीकेज और अकील हुसैन नहीं बिके.
अथर्व ताएडे को पंजाब ने 20 लाख में खरीदा. राजस्थान ने ध्रुव जुरेल को 20 लाख बेस प्राइस के साथ ही अपनी स्क्वॉड में जोड़ा. मयंक यादव को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने 20 लाख में खरीदा.
रीस टॉप्ली को नहीं मिला कोई खरीदार. एंड्र्यू टाय भी नहीं बिके. तन्मय अग्रवाल और समीर रिजवी भी नहीं बिके. मुंबई ने रमनदीप सिंह को 20 लाख में खरीदा. बी साई सुदर्शन भी अनसोल्ड रहे.
दिल्ली कैपिटल्स ने टिम साइफर्ट को 50 लाख में खरीदा. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर नेथन एलिस को पंजाब ने 75 लाख में अपनी टीम से जोड़ा. फैजलहक फारुकी 50 लाख में बिके. इन्हें सनराइजर्स ने खरीदा.
चरिथ असलंका, रहमानुल्लाह गुरबाज और बेन मैक्डरमॉट दोबारा नहीं बिके. ग्लेन फिलिप्स को सनराइजर्स ने 1.50 करोड़ में खरीदा.
लखनऊ ने एविन लुइस को 2 करोड़ में खरीदा. करुण नायर को राजस्थान ने 1.40 करोड़ में खरीदा.
इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को KKR ने 1.50 करोड़ में खरीदा.
केस अहमद नहीं बिके. कर्ण शर्मा को RCB ने 50 लाख में खरीदा. हरनूर सिंह भी नहीं बिके. कुलदीप सेन को राजस्थान ने 20 लाख में खरीदा. मुज्तबा यूसुफ को कोई खरीदार नहीं मिला.
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम और विंडीज खिलाड़ी शेल्डन कॉटरेल को फिर से कोई खरीदार नहीं मिला. दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज लुंगी नगिडी को दिल्ली ने 50 लाख में खरीदा.
एन जगदीशन को चेन्नई ने 20 लाख में खरीदा. विष्णु विनोद को सनराइजर्स ने 50 लाख में अपनी टीम से जोड़ा. क्रिस जॉर्डन भी बिके. उन्हें चेन्नई ने 3.60 करोड़ में खरीदा.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव को दोबारा कोई खरीदार नहीं मिला. सी हरि निशांत को चेन्नई ने 20 लाख में खरीदा. मुंबई ने अनमोलप्रीत सिंह को 20 लाख में अपनी स्क्वॉड में शामिल किया.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू वेड को गुजरात टाइटंस ने 2.40 करोड़ में खरीदा.
सैम बिलिंग्स पहले दिन नहीं बिके थे. आज उन्हें कोलकाता ने 2 करोड़ में खरीदा. रिद्धिमान साहा को भी खरीदार मिला. गुजरात ने उन्हें 1.90 करोड़ में खरीदा.
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को दोबारा कोई खरीदार नहीं मिला.
फ्रेंचाइजियों ने कुल 69 खिलाड़ियों के नाम ऑक्शन के लिए दिए हैं. आखिरी राउंड में इन्हीं खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इसमें सबसे पहला नाम दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर का रहा. वह पहले दिन अनसोल्ड रहे थे. इन्हें गुजरात टाइटंस ने 3 करोड़ में खरीदा.
IPL मेगा ऑक्शन का एक्सीलिरेटेड राउंड खत्म हो चुका है. अब जिन भी फ्रेंचाइजी को और खिलाड़ी खरीदने हैं, उन्हें 5 से 7 खिलाड़ियों के नाम ऑक्शन कमिटी को सौंपना होंगे. इनमें नहीं बिकने वाले खिलाड़ियों को भी शामिल किया जा सकता है. अब केवल इन लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों पर ही बोली लगेगी.
अरुणय सिंह एक्सीलिरेटेड ऑक्शन राउंड के आखिरी खिलाड़ी थे. इन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख में खरीदा.
पंजाब किंग्स ने अंश पटेल को 20 लाख में खरीदा. अशोक शर्मा 55 लाख में बिके. इन्हें KKR ने अपनी स्क्वॉड में शामिल किया. आशुतोष शर्मा नहीं बिके.
पंजाब किंग्स ने बलतेज ढांडा को 20 लाख में खरीदा. सौरभ दुबे को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख में लिया. ललित यादव नहीं बिके. मोहम्मद अरशद को मुंबई ने 20 लाख में खरीदा.
शशांक सिंह को सनराइजर्स ने 20 लाख में खरीदा. ऑलराउंडर काइल मेयर्स को लखनऊ ने 50 लाख में लिया. अमित अली को कोई खरीदार नहीं मिला. अनकैप्ड ऑलराउंडर करण शर्मा को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने 20 लाख रुपये में अपनी स्क्वॉड से जोड़ा.
KKR ने प्रथम सिंह को 20 लाख में खरीदा. रितिक चटर्जी पंजाब में शामिल हुए. उन्हें पंजाब ने 20 लाख में खरीदा. निनाथ राथ्वा को कोई खरीदार नहीं मिला. ऋतिक शौकीन भी नहीं बिके.
अभिजीत तोमर को कोलकाता फ्रेंचाइजी ने 40 लाख में खरीदा. गुजरात टाइटंस ने प्रदीप सांगवान को 20 लाख में लिया. कौशल तांबे नहीं बिके. मुकेश कुमार सिंह को भी कोई खरीदार नहीं मिला.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली को कोई खरीदार नहीं मिला. ब्लेसिंग मुजरबानी भी नहीं बिके. आर समर्थ को सनराइजर्स ने 20 लाख में खरीदा.
केन्नार लुइस, बीआर शरथ, शशांक मिश्रा नहीं बिके. चामिका करुणारत्ने को KKR ने 50 लाख में खरीदा.
बैनी होवैल, हेडन कर, सौरभ कुमार, शम्स मुलानी, ध्रुव पटेल, अतीत शेठ नहीं बिके. ऑलराउंडर डेविड वीसा को भी कोई खरीदार नहीं मिला. बाबा इंद्रजीत को KKR ने 20 लाख में खरीदा.
अनकैप्ड बल्लेबाज की कैटगरी में राहुल बुद्धी और लॉरी एवंस नहीं बिके. लखनऊ ने आयुष बदोनी को 20 लाख में खरीदा. अनकैप्ड ऑलराउंडर अनीश्वर गौतम को RCB ने खरीदा. उन्हें 20 लाख मिले.
धवल कुलकर्णी नहीं बिके. राइली मेरिडिथ को मुंबई ने 1 करोड़ में खरीदा. केन रिचर्डसन को भी कोई खरीदार नहीं मिला.
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ के लिए गुजरात और पंजाब फ्रेंचाइजी में होड़ मची. इन्हें गुजरात ने 2.40 करोड़ में खरीदा.
इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के लिए पंजाब, हैदराबाद फ्रेंचाइजी के बीच देर तक बोली लगी. एबट को सनराइजर्स ने 2.40 करोड़ में खरीदा.
भानुका राजपक्षा, रॉस्टन चेज, बेन कटिंग, पवन नेगी के लिए कोई खरीदार सामने नहीं आया.
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला.
अनकैप्ड बॉलर मिधुल सुधेशन को कोई खरीदार नहीं मिला. इसी के साथ एक्सीलिरेटेड राउंड में 5 मिनट का ब्रेक लिया गया है.
अनकैप्ड खिलाड़ी प्रशांत सोलंकी के लिए राजस्थान और चेन्नई ने देर तक बोली लगाई. उन्हें चेन्नई ने 1.20 करोड़ में खरीदा.
एक्सीलिरेटेड राउंड में अनकैप्ड प्लेयर मयंक यादव, तेजस बरोका, युवराज चुडासामा को कोई खरीदार नहीं मिला.
मुकेश चौधरी को चेन्नई ने 20 लाख में खरीदा. KKR ने रसिक डार को 20 लाख में लिया. बेन ड्वॉरश्विस और पंकज जसवाल को कोई खरीदार नहीं मिला. लखनऊ ने मोहसिन खान को 20 लाख में खरीदा. चामा मिलिंग 25 लाख में बिके. उन्हें RCB ने खरीदा.
अनकैप्ड बॉलर कैटगीर में हिमाचल प्रदेश के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा पर जमकर बोली लगी. उन्हें पंजाब ने 2 करोड़ में खरीदा.
अनकैप्ड विकेटकीपर्स ध्रुव जुरेल और आर्यन जुयाल को नहीं मिले खरीदार.
पंजाब किंग्स ने प्रेरक मांकड़ को 20 लाख में खरीदा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सुयश प्रभुदेसाई को 30 लाख में लिया. रमणदीप सिंह, बी साई सुदर्शन, अथर्व ताएडे और प्रशांत चोपड़ा नहीं बिके.
अनकैप्ड खिलाड़ी प्रवीण दुबे को दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख में खरीदा.
टिम टेविड 6 फुट 5 इंच के हैं. IPL में पहले भी खेल चुके हैं. सिंगापुर के इस खिलाड़ी के लिए खूब बोली लगी. आखिरी में उन्हें मुंबई ने 8.25 करोड़ में खरीदा.
एक्सीलिरेटेड राउंड में अनकैप्ड बल्लेबाजों की इस कैटगरी में अपूर्व वानखेड़े, अथर्व अंकोलेकर को कोई खरीदार नहीं मिला.
अनकैप्ड बल्लेबाजों की कैटगरी में तन्मय अग्रवाल, टॉम कोलर-कैडमोर, समीर रिज़वी को कोई खरीदार नहीं मिला. शुभ्रांश सेनापति को चेन्नई ने 20 लाख में खरीदा.
तेज गेंदबाजों की कैटगरी में रीस टॉप्ली, एंड्रयू टाय और संदीप वॉरियर को कोई खरीदार नहीं मिला.
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्न को चेन्नई ने खरीदा. मिल्न को 1.90 करोड़ मिले.
इंग्लिश क्रिकेटर टायमल मिल्स को मुंबई ने डेढ़ करोड़ में खरीदा.
राजस्थान रॉयल्स ने ओबेद मकॉय को 75 लाख में खरीदा.
नेथन एलिस, फैजलहक फारुकी और सिद्धार्थ कौल को कोई खरीदार नहीं मिला.
ग्लेन फिलिप्स नहीं बिके. जेसन बेहरनडॉर्फ को RCB ने 75 लाख में खरीदा.
रहमानुल्लाह गुरबाज और बेन मैक्डरमॉट को नहीं मिले खरीदार.
वेस्टइंडीज के इस 27 वर्षीय ऑलराउंडर के लिए लखनऊ, चेन्नई, हैदराबाद, राजस्थान और मुंबई के बीचे देर तक बोली लगती रही. इन्हें सनराइजर्स ने 7.75 करोड़ में खरीदा.
न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सेंटनर को चेन्नई ने 1.90 करोड़ में खरीदा.
ऑस्ट्रेलिया के इस विस्फोटक बल्लेबाज को मुंबई इंडिंयस ने 2.60 करोड़ में खरीदा.
RCB ने शरफेन रदरफर्ड को 1 करोड़ में खरीदा.
ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस को चेन्नई ने 50 लाख में खरीदा.
बल्लेबाज जॉर्ज गार्टन नहीं बिके.
पंजाब किंग्स ने ऋषि धवन को 55 लाख में खरीदा.
चरिथ असलंका नहीं बिके.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट के चलते इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे. लेकिन इसके बावजूद उन पर देर तक बोलियां लगती रहीं. राजस्थान, मुंबई और सनराइजर्स के बीच लंबा मुकाबला चला. आखिरी में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 8 करोड़ में खरीदा.
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रासी वान डर डुसें नहीं बिके.
विंडीज ऑलराउंडर प्लेयर रोवमन पॉवेल के लिए दिल्ली और चेन्नई के बीच देर तक बोली लगी. दिल्ली ने उन्हें 2.80 करोड़ में खरीदा.
एविन लुईस और करुण नायर को कोई खरीदार नहीं मिला.
इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को कोई खरीदार नहीं मिला.
चेन्नई सुपर किंग्स ने न्यूजीलैंड के डेवन कॉन्वे को 1 करोड़ में खरीदा.
RCB ने फिन एलन को 80 लाख में खरीदा.
Accelerated Auction Round में 106 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. नहीं बिकने वाले और IPL नीलामी में शामिल बाकी बचे खिलाड़ियों में से इन 106 खिलाड़ियों को फाइनल किया गया है. इन 106 खिलाड़ियों को सभी फ्रेंचाइजी ने नीलामी के लिए चुना है.
तेज गेंदबाज आकाश सिंह नहीं बिके.
कुलदीप सेन की बेस प्राइस 20 लाख थी. उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला.
मुज्तबा यूसुफ को कोई खरीदार नहीं मिला.
चेन्नई ने समरजीत सिंह को 20 लाख में खरीदा.
यूपी के तेज गेंदबाज यश दयाल 3.20 करोड़ में बिके. उन्हें गुजरात फ्रेंचाइजी ने खरीदा.
यश ठाकुर और अर्जन नागवस्वाला को कोई खरीदार नहीं मिले.
वासु वत्स को कोई खरीदार नहीं मिला.
अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी राजवर्धन हंगरगेकर 1.50 करोड़ में बिके. उन्हें चेन्नई ने खरीदा.
अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में 'मैन ऑफ दी मैच' रहे राज अंगद बावा 2 करोड़ में बिके. उन्हें पंजाब किंग्स ने खरीदा.
मुंबई इंडियंस ने संजय यादव को 50 लाख में खरीदा.
अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के ऑलराउंडर विक्की ओस्तवाल नहीं बिके.
गुजरात टाइटंस ने दर्शन नालखंडे को 20 लाख में खरीदा.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अनुकूल रॉय को 20 लाख में खरीदा.
RCB ने महिपाल लोमरोर को 95 लाख में खरीदा.
ऑलराउंडर प्लेयर एन तिलक वर्मा के लिए चेन्नई और मुंबई के बीच कड़ा मुकाबला दिखा. मुंबई ने उन्हें 1.70 करोड़ में खरीदा.
अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के कप्तान यश धुल महज 50 लाख में बिके. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा.
दिल्ली कैपिटल्स ने रिपल पटेल को 20 लाख में खरीदा.
दिल्ली कैपिटल्स ने ललित यादव को 65 लाख में खरीदा.
नीलामी के दूसरे दिन लंच ब्रेक से पहले 22 खिलाड़ी बिके. इनमें सबसे महंगे खिलाड़ी इंग्लैंड के लियम लिविंगस्टोन रहे. लिविंगस्टोन को पंजाब किंग्स ने 11.50 करोड़ में खरीदा. इनके अलावा वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ओडिन स्मिथ (6 करोड़), भारतीय गेंदबाज खलील अहमद (5.25 करोड़), चेतन सकारिया (4.20 करोड़) पर भी पैसों की बरसात हुई. वहीं, पीयूष चावला, इशांत शर्मा और चेतेश्वर पुजारा जैसे भारतीय दिग्गजों को कोई खरीदार नहीं मिला. इन्हीं के साथ इंग्लैंड के इयोन मोर्गन, न्यूजीलैंड के जेम्स नीशम और ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ बल्लेबाज एरॉन फिंच जैसे खिलाड़ी भी नहीं बिके.
अनकैप्ड प्लेयर रिक्की भुई नहीं बिके.
लखनऊ ने मनन वोहरा को 20 लाख में खरीदा.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू सिंह को 55 लाख में खरीदा.
हिमांशु राणा को कोई खऱीदार नहीं मिला.
हरनूर सिंह नहीं बिके.
सचिन बेबी को कोई खरीदार नहीं मिला.
हिम्मत सिंह को कोई खरीदार नहीं मिला. इनकी बेस प्राइस 20 लाख थी.
विराट सिंह को नहीं मिला कोई खरीदार. उनकी बेस प्राइस 20 लाख थी.
पीयूष चावला को कोई खरीदार नहीं मिला.
न्यूजीलैंड के स्पिनर इश सोढ़ी को कोई खरीदार नहीं मिला.
स्पिनर कर्ण शर्मा को कोई खरीदार नहीं मिले.
श्रीलंका के स्पिनर महीष तीक्ष्णा 70 लाख में बिके. उन्हें चेन्नई फ्रेंचाइजी ने खऱीदा.
लखनऊ ने शाहबाज़ नदीम को 50 लाख में खरीदा.
स्पिनर केस अहमद को कोई खरीदार नहीं मिला.
दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर तबरेज शम्सी को कोई खरीदार नहीं मिला.
मुंबई ने स्पिनर मयंक मार्कंडेय को 65 लाख में खरीदा.
नॉथन कुल्टर नाइल को कोई खरीदार नहीं मिला.
मुंबई इंडियंस ने जयदेव उनादकट को 1.30 करोड़ में खरीदा.
विंडीज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल को कोई खरीदार नहीं मिला.
राजस्थान रॉयल्स ने नवदीप सैनी को 2.60 करोड़ में खरीदा.
पंजाब किंग्स ने संदीप शर्मा को 50 लाख में खरीदा.
दिल्ली कैपिटल्स ने चेतन सकारिया को 4.20 करोड़ में खरीदा.
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी नगिडी को कोई खरीदार नहीं मिला.
श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा 2 करोड़ में बिके. उन्हें लखनऊ फ्रेंचाइजी ने खरीदा.
सनराइजर्स के पूर्व तेज गेंदबाज सईद खलील अहमद महंगे दामों में बिके. उन्हें दिल्ली ने 5.25 करोड़ में खरीदा.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को कोई खरीदार नहीं मिला.
लखनऊ फ्रेंचाइजी ने कृष्णप्पा गौतम को 90 लाख में खरीदा.
चेन्नई सुपर किंग्स ने शिवम दुबे को 4 करोड़ में खरीदा.
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यान्सिन पर जमकर बोली लगी. उन्हें सनराइजर्स ने 4.20 करोड़ में खरीदा.
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ओडीन स्मिथ के लिए पंजाब और सनराइजर्स के बीच देर तक बोली लगती रही. आखिरी में पंजाब ने उन्हें 6 करोड़ में खरीदा.
इंग्लिश क्रिकेटर क्रिस जॉर्डन को कोई खरीदार नहीं मिला.
गुजरात टाइटंस ने विजय शंकर को 1.40 करोड़ में खरीदा.
गुजरात टाइटंस ने जयंत यादव को 1.70 करोड़ में खरीदा.
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम को कोई खरीदार नहीं मिला.
गुजरात टाइटंस ने डॉमिनिक ड्रेक्स को 1.10 करोड़ में खरीदा.
इंग्लिश क्रिकेटर लियम लिविंगस्टोन के लिए पंजाब और सनराइजर्स के बीच खूब बोलियां लगीं. आखिरी में पंजाब ने उन्हें 11.50 करोड़ में खरीदा.
भारतीय टेस्ट क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा को नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एरॉन फिंच और भारतीय बल्लेबाज सौरभ तिवारी नहीं बिके.
इंग्लिश बैट्समैन इयोन मोर्गन भी नहीं बिके.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्नस लबुशाने को नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला.
दिल्ली कैपिटल्स ने मंदीप सिंह को 1.10 करोड़ में खरीदा.
इंग्लिश विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मलान को नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अजिंक्य रहाणे को 1 करोड़ में खरीदा.
दूसरे दिन सबसे पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एडन मारक्रम बिके. उन्हें सनराइजर्स ने 2.60 करोड़ में खरीदा.
IPL ऑक्शन के पहले दिन ह्यू एडमीड्स की जगह ऑक्शनर की भूमिका संभालने वाले चारु शर्मा ही दूसरे दिन भी नीलामी आगे बढ़ाएंगे.
2008 से 2018 तक IPL के ऑक्शनर रहे रिचर्ड मैडली ने वर्तमान में नीलामी की जिम्मेदारी संभाल रहे ह्यू एड्मीड्स के स्वास्थ्य को लेकर एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि ह्यू एडमीड्स की तबीयत अब बेहतर है लेकिन वे चाहते हैं कि दूसरे दिन की नीलामी भी चारु शर्मा ही करें. बता दें कि ऑक्शन के पहले दिन नीलामी के बीच ह्यू एडमीड्स लो ब्लड प्रेशर के कारण अचानक स्टेज से गिर गए थे. इसके बाद एक घंटे से ज्यादा वक्त तक नीलामी रुकी रही. बाद में टीवी प्रजेंटेटर चारु शर्मा ने नीलामी को आगे बढ़ाया.
IPL मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन की नीलामी के लिए 10 फ्रेंचाइजी के पर्स में अब कुल 173 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि दूसरे दिन 500 से ज्यादा खिलाड़ियों पर दांव लगाया जाना है.
बेंगलुरु की होटल आईटीसी गार्डेनिया के ऑक्शन हॉल की लाइट्स ऑन हो चुकी हैं. दूसरे दिन की नीलामी के लिए फ्रेंचाइजी स्टाफ का होटल में आना शुरू हो गया है.
बैकग्राउंड
IPL Mega Auction 2022 Live: इंडियन प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) के दूसरे दिन की नीलामी अब से कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. आज बेंगलुरु की होटल आईटीसी गार्डेनिया में IPL की 10 फ्रेंचाइजी 173 करोड़ रुपये के साथ उतरेंगी. पहले दिन 600 खिलाड़ियों में से 97 खिलाड़ियों की बोली लग चुकी है. ऐसे में आज 503 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर होगी.
मेगा ऑक्शन के पहले दिन 74 खिलाड़ी बिके. 10 खिलाड़ियों को 10 करोड़ से ज्यादा दाम मिले. वहीं, 23 खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला. नीलामी के लिए अब 503 खिलाड़ी बचे हुए हैं. इनके साथ ही IPL फ्रेंचाइजी की मांग पर पहले दिन नहीं बिकने वाले खिलाड़ियों में से भी कुछ नाम दूसरे दिन शामिल किए जा सकते हैं. नीलामी की शुरुआत में पहले से तय 64 खिलाड़ियों (161 में से 97 पर बोलियां लग चुकी हैं) पर बोली लगाई जाएगी. इसके बाद बचे हुए नामों में IPL की सभी फ्रेंचाइजी द्वारा सौंपी गई लिस्ट में शामिल नामों पर ही बोली लगाई जाएगी. यानी आखिरी के 439 खिलाड़ियों में से केवल उन्हीं पर बोली लगेगी, जिनका नाम फ्रेंचाइजी की लिस्ट में शामिल होगा. हर फ्रेंचाइजी ने आज सुबह 9 बजे 20-20 खिलाड़ियों की ऐसी लिस्ट IPL ऑक्शन कमिटी को सौंप दी है.
किस टीम के पास बचा है कितना पैसा?
हर फ्रेंचाइजी के पास अपनी पूरी टीम के लिए 90-90 करोड़ रुपये थे. इनमें से इन फ्रेंचाइजी ने अपने खिलाड़ियों को रिटेन करने में काफी पैसे पहले ही खर्च कर दिए थे. मेगा ऑक्शन से पहले IPL की पुरानी आठ फ्रेंचाइजी ने 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया. वहीं, दो नई फ्रेंचाइजी ने 3-3 खिलाड़ियों को अपने पाले में लिया. यानी 33 खिलाड़ी पहले ही खरीदे जा चुके थे. इन 33 खिलाड़ियों पर कुल 338 करोड़ खर्च किए गए. 10 फ्रेंचाइजी के पास कुल 561 करोड़ रुपये बाकी थे. पहले दिन की नीलामी में कुल 388 करोड़ रुपये से 74 खिलाड़ी खरीदे गए. यानी अब इन फ्रेंचाइजी के पास अब 173 करोड़ रुपये बचे हैं. जबकि हर टीम को अपने साथ कम से कम 18 खिलाड़ी जोड़ने हैं.
- दिल्ली कैपिटल्स: दिल्ली ने 90 करोड़ में से 42.5 करोड़ में 4 खिलाड़ी रिटेन किए थे. वह नीलामी में 47.5 करोड़ रुपये के साथ उतरी थी. पहले दिन उसने 31 करोड़ खर्च किए. अब इस टीम के पास 16.5 करोड़ बाकी है. टीम की स्क्वॉड में 11 खिलाड़ी हो चुके हैं. इस फ्रेंचाइजी को अब कम से कम 7 खिलाड़ी और खरीदने हैं.
- मुंबई इंडियंस: मुंबई फ्रेंचाइजी ने 90 करोड़ में से 42 करोड़ रुपये रिटेन खिलाड़ियों पर खर्च कर दिए थे. ऑक्शन में वह 48 करोड़ रुपये के साथ उतरी थी. पहले दिन मुंबई ने 4 खिलाड़ियों पर 20.15 करोड़ खर्च किए. टीम के पास अब 27.85 करोड़ रुपये बाकी है.
- चेन्नई सुपर किंग्स: चेन्नई ने 90 करोड़ में से 42 करोड़ रिटेन खिलाड़ियों पर खर्च किए. यह 48 करोड़ रुपये के साथ नीलामी में उतरी थी. पहले दिन 27.55 करोड़ खर्च हुए. फ्रेंचाइजी के पास दूसरे दिन के लिए 20.45 करोड़ बचे हैं.
- कोलकाता नाइट राइडर्स: कोलकाता ने भी 42 करोड़ रिटेन खिलाड़ियों पर खर्च किए. 48 करोड़ रुपये के साथ यह फ्रेंचाइजी नीलामी में उतरी. पहले दिन 35.35 करोड़ खर्च किए. पर्स में 12.65 करोड़ बचे.
- गुजरात टाइटन्स: गुजरात ने 38 करोड़ रिटेन खिलाड़ियों पर खर्च किए. 52 करोड़ रुपये के साथ नीलामी में उतरी इस टीम ने पहले दिन 33.15 करोड़ खर्च किए. पर्स में 18.85 करोड़ बचे.
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: RCB ने 33 करोड़ रिटेन में खर्च किए. टीम ने नीलामी के पहले दिन 47.25 करोड़ खर्च किए. अब इनके बास 9.25 करोड़ रुपये बचे हैं.
- लखनऊ सुपरजायंट्स: लखनऊ 59 करोड़ रुपये के साथ नीलामी में उतरी थी. पहले दिन फ्रेंचाइजी ने 52.1 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. अब इनके पास महज 6.9 करोड़ रुपये ही बचे हैं.
- राजस्थान रॉयल्स: राजस्थान रॉयल्स 62 करोड़ रुपये के साथ ऑक्शन में आई थी. फ्रेंचाइजी ने पहले दिन 49.85 करोड़ खर्च किए. अब इनके पास 12.15 करोड़ बचे हैं.
- सनराइजर्स हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबादा ने पहले दिन 47.85 करोड़ खर्च किए. अब इनके पास 20.15 करोड़ बाकी हैं.
- पंजाब किंग्स: पंजाब किंग्स ने नीलामी के पहले दिन 43.35 करोड़ खर्च किए. इनके पर्स में अब 28.65 करोड़ बाकी हैं.
यह भी पढ़ें..
IPL Auction 2022 Live Updates: पहले दिन बिके 74 खिलाड़ी, 23 खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीदार
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -