IPL 2022: आईपीएल (IPL 2022) की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस टूर्नामेंट का पिछला सीजन बेहद रोमांचक रहा था और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) चैंपियन बनी थी. इस बार टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें नजर आएंगी. पिछले दिनों लखनऊ और अहमदाबाद की नई टीमों का एलान किया गया था. अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की मेगा नीलामी (Mega Auction) इसी महीने आयोजित होने वाला थी, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) ने इसे टालने का फैसला किया. अब हर कोई यह जानने की कोशिश में लगा हुआ है कि आखिर नीलामी कब और कहां की जाएगी. चलिए आपको इस बारे में एक बड़ा अपडेट दे देते हैं. 


क्या अगले महीने होगी नीलामी? 


रिपोर्ट्स की मानें तो अगले महीने बेंगलुरु में खिलाड़ियों की मेगा नीलामी का आयोजन होगा. यह नीलामी 12 और 13 फरवरी को होने की संभावना है. 2 दिन तक चलने वाली इस नीलामी में 10 फ्रेंचाइजी तमाम खिलाड़ियों पर दांव लगाएंगी. लखनऊ और अहमदाबाद की नई टीमें अगले सीजन से इस टूर्नामेंट के साथ जुड़ेंगी. हालांकि अभी तक बीसीसीआई की तरफ से नीलामी को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. पहले इस नीलामी का आयोजन इसी महीने होना था, लेकिन इसे टालने का फैसला लिया गया. 


IND vs SA 3rd Test: तीसरे टेस्ट मुकाबले में अफ्रीकी टीम के पक्ष में आंकड़े, भारत को जीत के लिए रचना होगा इतिहास


इस बार खास होगा आईपीएल


आईपीएल 2022 कई मायनों में बेहद खास होने वाला है. अब तक इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेती थीं, लेकिन अगले सीजन में कुल 10 टीमें ट्रॉफी के लिए खेलती हुई नजर आएंगी. पिछले दिनों लखनऊ और अहमदाबाद की टीमों का एलान किया गया था. टीमों के बढ़ने से प्रतियोगिता में ज्यादा रोमांच आ जाएगा और फैंस को एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिलेंगे. फिलहाल सभी की निगाहें इस पर टिकी हुई है कि नीलामी में बड़े खिलाड़ियों पर कौन सी फ्रेंचाइजी दांव लगाएंगी. 


यह भी पढ़ेंः


IND vs SA: वांडरर्स में हार के बाद KL Rahul की कप्तानी पर उठे सवाल, पूर्व दिग्गज बोले- रहाणे को मिले कमान