IPL Auction 2022 Highlights: आईपीएल (IPL 2022) के लिए मेगा नीलामी (Mega Auction) का आज दूसरा दिन है. पहले दिन सैकड़ों खिलाड़ियों की बोली लगाई गई और टीमों ने अपने बजट के अनुसार पैसा खर्च कर कई खिलाड़ियों को खरीदा. शुरुआत में जहां दिग्गज खिलाड़ियों की धूम देखने को मिली, तो फिर अनकैप्ड खिलाड़ियों का भी नीलामी में जलवा रहा. तमाम अनकैप्ड खिलाड़ियों को बेस प्राइस से कई गुना अधिक कीमत मिली और सभी टीमों ने इन्हें खरीदने में काफी दिलचस्पी भी दिखाई. आपको ऐसे भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन पर सबसे ज्यादा पैसा बरसा.


युवा गेंदबाज आवेश खान अब तक नीलामी में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी रहे हैं. उन्हें नीलामी के पहले दिन लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीद लिया. आवेश आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं.


ऑलराउंडर शाहरुख खान को पंजाब किंग्स की टीम ने 9 करोड़ रुपये में खरीद लिया. शाहरुख ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरी थीं.  


राहुल तेवतिया पर भी इस बार नीलामी में खूब पैसा बरसा. तेवतिया को गुजरात टाइटंस ने 9 करोड़ रुपये में खरीदा है. इससे पहले तेवतिया राजस्थान की तरफ से खेलते थे.


राहुल त्रिपाठी के सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ लिया. त्रिपाठी कई सालों तक केकेआर की तरफ से खेल चुके हैं.


शिवम मावी को 7.25 करोड़ रुपये में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने खरीद लिया. मावी पहले भी केकेआर के साथ ही खेल रहे थे और उन्होंने शानदार गेंदबाजी की.


अभिषेक शर्मा को 6.50 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया है. आईपीएल के कुछ सीजन में वे अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं.


तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी को 4 करोड़ रुपये में हैदराबाद ने खरीदा है.


रियान पराग पर भी नीलामी में खूब पैसा बरसा. रियान पराग को 3.80 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने बोली लगाकर खरीद लिया. 


तूफानी बल्लेबाजी से मशहूर हुए हरप्रीत बरार को पंजाब किंग्स ने 3.80  करोड़ रुपये में खरीदा है.  


अनुज रावत को 3.40 करोड़ रुपये में बैंगलोर की टीम ने खरीदा है.


अभिनव मनोहर को 2.60 करोड़ रुपये में गुजरात टाइटंस ने खरीद लिया. वे तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.


ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा है.


श्रीकर भरत को 2 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने खरीद लिया.


मुरुगन अश्निन को मुंबई इंडियंस को 1.60 करोड़ रुपये में खरीदा है.


कमलेश नागरकोटी को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 1.10 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीद लिया.


इन अनकैप्ड खिलाड़ियों की भी हुई बल्ले-बल्ले


श्रेयस गोपाल- 75 लाख रुपये सनराइजर्स हैदराबाद


प्रभसिमरन सिंह- 60 लाख रुपये पंजाब किंग्स


अंकित राजपूत- 50 लाख रुपये लखनऊ


बासिल थंपी- 30 लाख रुपये मुंबई इंडियंस


केसी करियप्पा- 30 लाख रुपये राजस्थान


जगदीश सुचित- 20 लाख रुपये हैदराबाद


केएम आसिफ- 20 लाख रुपये चेन्नई


ईशान पोरेल- 20 लाख रुपये पंजाब


तुषार देशपांडे- 20 लाख रुपये चेन्नई


जितेंद्र शर्मा- 20 लाख रुपये पंजाब किंग्स


मोहम्मद अरशद खान- 20 लाख रुपये मुंबई इंडियंस


रितिक चटर्जी- 20 लाख रुपये पंजाब किंग्स


बलतेज सिंह- 20 लाख रुपये पंजाब किंग्स


करण शर्मा- 20 लाख रुपये लखनऊ


शशांक सिंह- 20 लाख रुपये सनराइजर्स हैदराबाद


प्रथम सिंह- 20 लाख रुपये कोलकाता नाइट राइडर्स


अजीत तोमर- 20 लाख रुपये केकेआर


रविकुमार समर्थ- 20 लाख रुपये सनराइजर्स हैदराबाद


बाबा इंद्रजीत- 20 लाख रुपये कोलकाता


यह भी पढ़ेंः IPL Auction 2022: इन विदेशी अनकैप्ड खिलाड़ियों पर जमकर हुई पैसों की बारिश, 8.25 करोड़ में बिका यह विस्फोटक बल्लेबाज़