IPL Auction 2022 Shahrukh Khan: तमिलनाडु के क्रिकेटर शाहरुख खान घरेलू मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी वजह से उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ हो रही वनडे सीरीज में टीम इंडिया के रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया. उन्होंने फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए के मैचों में अपना टैलेंट दिखाया है. शाहरुख को इसका फायदा आईपीएल 2022 के लिए होने वाले ऑक्शन में मिलेगा. उन पर कई बड़ी टीमें दांव लगा सकती हैं. 


आईपीएल 2022 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस सीजन से पहले 12 और 13 फरवरी को ऑक्शन होगा. इसमें कई बड़ी टीमें शाहरुख खान पर दांव लगा सकती हैं. उनका बेस प्राइस 40 लाख रुपये है. आईपीएल के पिछले सीजन में पंजाब किंग्स ने शाहरुख पर बड़ा दांव लगाया था. फ्रेंचाईजी ने उन्होंने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस ऑक्शन में पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टक्कर दे रही थी. लेकिन अंत में पंजाब ने उन्हें खरीद लिया. 


शाहरुख ने अब तक खेले 11 आईपीएल मैचों में 153 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 47 रन रहा है. इसके साथ-साथ उन्होंने 134.21 का स्ट्राइक रेट बरकरार रखा. शाहरुख ने इस टूर्नामेंट में अब तक 10 छक्के और 9 चौके लगाए हैं. अब उनका प्रदर्शन और बेहतर हुआ है. लिहाजा इस ऑक्शन में उन पर चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स बड़ा दांव लगा सकती है. इन दोनों ही टीमों को शाहरुख जैसे प्लेयर की सख्त जरूरत है.


यह भी पढ़ें : Watch Video: 2nd ODI के लिए तैयार हुई 'रोहित ब्रिगेड', ट्रेनिंग में राहुल ने सीखा 'स्पेशल शॉट'