IPL Auction 2024: IPL 2023 की प्राइज मनी से ज्यादा मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को मिली रकम, टूट गए पिछले सभी रिकॉर्ड
IPL 2024: आईपीएल 2024 के लिए हो रहे ऑक्शन में मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को इतने प्राइज़ मे खरीदा गया, जितना पिछले सीज़न (आईपीएल 2023) टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को भी नहीं मिला था.
Mitchell Starc And Pat Cummins: आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन जारी है. नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क और कप्तान पैट कमिंस को इतनी रकम मिल गई है, जितनी 2023 में टूर्नामेंट जीतने वाली पूरी टीम को भी नहीं मिली थी. आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताब अपने नाम किया था, जिसके बाद उन्हें प्राइज़ मनी के रूप में 20 करोड़ भारतीय रुपये की रकम मिली थी. लेकिन 2024 के ऑक्शन में स्टार्क और कमिंस को 20 करोड़ से ज़्यादा की कीमत में खरीदा गया.
स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. ऑस्ट्रेलियाई पेसर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ की कीमत देकर अपना हिस्सा बनाया. स्टार्क की बेस प्राइज़ 2 करोड़ रुपये की थी. स्टार्क के लिए कोलकाता और गुजरात टाइटंस ने अंत तक बोली लगाई थी, जिसमें केकेआर जीत गई. स्टार्क अंतर्राष्ट्रीय सहित आईपीएल का भी अच्छा अनुभव रखते हैं. उन्होंने इससे पहले आईपीएल के दो सीज़न खेले हैं.
वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को सनराइडर्स हैदराबाद की टीम ने 20.50 करोड़ की कीमत देकर खरीदा. कमिंस 2 करोड़ बेस प्राइज़ वाले खिलाड़ी थे. कमिंस के लिए हैदराबाद के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी बोली लगाई थी, लेकिन आरसीबी की टीम उन्हें अपना हिस्सा नहीं बना सकी.
आईपीएल प्राइज़ मनी को छोड़ा पीछे
इससे पिछला सीज़न यानी आईपीएल 2023 चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था. आईपीएल का खिताब जीतने के बाद चेन्नई की टीम को 20 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी दी गई थी, जो ऑक्शन 2024 में मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस की प्राइज़ से कम है.
आईपीएल 2023 में सैम कर्रन बने थे सबसे महंगे खिलाड़ी
इससे पहले 2023 आईपीएल के लिए हुए मिनी ऑक्शन में सैम कर्रन टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. पंजाब किंग्स की टीम ने सैम कर्रन को 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिसका रिकॉर्ड इस ऑक्शन में पैट कमिंस से टूटा और कमिंस का रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क से धराशाई हुआ. पहले कमिंस 20 करोड़ (20.50 करोड़) से ज़्यादा की प्राइज़ में खरीदे गए और फिर स्टार्क को 24.75 करोड़ में खरीदा गया.
ये भी पढ़ें...