IPL 2024: आईपीएल 2024 की ऑक्शन का इंतजार अब कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है. इस बार का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित किया जाएगा. इस ऑक्शन के लिए कुल 333 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, लेकिन 77 खिलाड़ियों के लिए ही स्लॉट खाली बचे हैं, जिनमें विदेशी खिलाड़ियों के लिए सिर्फ 20 स्लॉट बचे हुए हैं. हालांकि, इस बार के ऑक्शन में तेज गेंदबाजों की मांग काफी ज्यादा रहन वाली है, क्योंकि लगभग सभी टीमों को तेज गेंदबाजों की जरूरत है.


5 फास्ट बॉलर्स पर सबसे बड़ी बोली लगने की उम्मीद


ऐसे में दुनियाभर के कुछ चुनिंदा तेज गेंदबाजों के नाम पर 10 करोड़ से ज्यादा रुपये की बोली लग सकती है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और साउथ अफ्रीका के गेराल्ड कोएत्ज़ी कुछ ऐसे तेज गेंदबाज हैं, जिनके नाम पर पहली बार 20 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक बोली भी लगाई जा सकती है. इसका एक नमूना आईपीएल ऑक्शन से ठीक एक दिन पहले जियो सिनेमा के मॉक ऑक्शन में भी देखने को मिला है.


मिचेल स्टार्क - ऑस्ट्रेलिया


जियो सिनेमा पर आयोजित किए गए मॉक ऑक्शन में मिचेल स्टार्क के नाम पर सबसे बड़ी बोली लगाई गई. इस खिलाड़ी के ऊपर आरसीबी ने 18.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई. अब देखना होगा कि कल आरसीबी इस खिलाड़ी के पीछे जाती है या नहीं. हालांकि, टॉम मडूी और अश्विन जैसे क्रिकेट के कई एक्सपर्ट्स ने अनुमान लगाया है कि स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो स्टार्क 20 करोड़ रुपये की बोली वाले पहले खिलाड़ी भी बन सकते हैं.


गेराल्ड कोएत्ज़ी - साउथ अफ्रीका


साउथ अफ्रीका के इस युवा तेज गेंजबाज ने भारतीय पिचों पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया था. यह तेज गेंदबाजी के साथ स्विंग भी करा सकता है, और बल्लेबाजी से भी योगदान दे सकता है. ऐसे में इस खिलाड़ी के पीछे भी बहुत सारी टीम पड़ सकती है. मॉक ऑक्शन में इस खिलाड़ी के लिए गुजरात टाइटन्स ने 18 करोड़ रुपये की बोली लगाई. लिहाजा, इस तेज गेंदबाज के नाम पर भी 15-20 करोड़ रुपये तक की बोली लग सकती है.


पैट कमिंस - ऑस्ट्रेलिया


ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान पैट कमिंस ना सिर्फ एक तेज गेंदबाज हैं, बल्कि वह निचले क्रम में बड़े शॉट्स लगाना भी जानते हैं, और एक चैंपियन कप्तान भी हैं. उन्हें खरीदने वाली टीम को कई तरीके का फायदा हो सकता है. इस कारण मॉक ऑक्शन में भी उनके नाम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने 17.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई है. ऐसे में इस खिलाड़ी के नाम पर भी 15-20 करोड़ रुपये तक की बोली लग सकती है.


शार्दुल ठाकुर- भारत


इस लिस्ट में भारत से सबसे ऊपर शार्दुल ठाकुर लग रहे हैं. शार्दुल को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज़ किया है. इस खिलाड़ी के रूप में टीम को एक मीडियम पेस गेंदबाज के साथ-साथ निचले क्रम में बड़े शॉट्स लगाने वाला बल्लेबाज भी मिलता है. इसके अलावा शार्दुल एक भारतीय ऑलराउंडर हैं. यही कारण है कि शार्दुल के नाम पर मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 14 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाई है. लिहाजा, भारत के इस खिलाड़ी को भी 10-15 करोड़ रुपये के बीच में खरीदा जा सकता है.


दिलशान मदुशंका - श्रीलंका


हमारे इस लिस्ट में पांचवें तेज गेंदबाज का नाम दिलशान मदुशंका है, जिन्होंने भारत में हुए वर्ल्ड कप में श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. यह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. वह नई गेंद से तेज और स्विंग गेंद कराने की क्षमता रखता है, और अक्सर शुरुआत में विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं. श्रीलंका के इस गेंदबाज पर भी मॉक ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 10.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई है. लिहाजा, कल होने वाले ऑक्शन में इस श्रीलंकन गेंदबाज के नाम पर भी 10-15 करोड़ रुपये की बोली लग सकती है.


यह भी पढ़ें: मॉक ऑक्शन में सबसे महंगे बिके स्टार्क, कोएत्ज़ी, और शार्दुल, जानें किसने लगाई कितने करोड़ की बोली