IPL Auction 2024 Fast Bowlers: आईपीएल 2024 के लिए हो रहा ऑक्शन अब तक ऐतिहासिक रहा. नीलामी में अब तक तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे. स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये की कीमत देकर अपना हिस्सा बनाया. स्टार्क के अलावा वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ अल्जारी जोसेफ भी 10 करोड़ से ज़्यादा की कीमत में खरीदे गए. जोसेफ को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 11.50 करोड़ की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया. आइए जानते हैं किन तेज़ गेंदबाज़ों पर पैसों की बरसात हुई.
1- मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क को खरीदने के लिए केकेआर के साथ गुजरात टाइटंस ने भी लगातार बोली लगाई. लेकिन 24.50 करोड़ की बोली लगाकर गुजरात की टीम पीछे हट गई और अंत में केकेआर ने ऑस्ट्रेलियाई पेसर को 24.75 करोड़ की कीमत देकर अपना हिस्सा बना लिया.
2- हर्षल पटेल
आईपीएल 2023 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे हर्षल पटेल को 2024 से पहले आरसीबी ने रिलीज़ कर दिया था, जिसके बाद ऑक्शन में उन्हें पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ की मोटी रकम देकर अपना हिस्सा बना लिया. हर्षल को आरसीबी ने खराब फॉर्म के चलते रिलीज़ किया था, लेकिन फिर भी पंजाब की टीम ने बड़ी बोली लगाकर उन्हें खरीदा.
3- अल्जारी जोसेफ
वेस्टइंडीज़ के दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ अल्जारी जोसेफ को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 11.50 करोड़ रुपये की कीमत देकर अपने दल में शामिल कर लिया. जोसेफ पर आरसीबी के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी बोली लगाई थी, लेकिन अंतत: जीत आरसीबी की हुई.
4- शिवम मावी
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ शिवम मावी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6.40 करोड़ रुपये देकर अपना हिस्सा बनाया. मावी पर आरसीबी ने भी लंबी बोली लगाई थी, लेकिन वो लखनऊ को पीछ नहीं छोड़ पाए.
5- उमेश यादव
भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले उमेश यादव को गुजरात टाइटंस ने अपना हिस्सा बनाया. उमेश को गुजरात ने 5.80 करोड़ की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया. उमेश यादव के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने भी बोली लगाई थी. इससे पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2023 में उमेश कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे.
ये भी पढ़ें...