Daryl Mitchell: न्यूज़ीलैंड के डेरिल मिचेल पर करोड़ों रुपये बरस गए. आईपीएल 2024 के लिए हो रहे ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने डेरिल मिचेल को 14 करोड़ की प्राइज़ देकर अपना हिस्सा बना लिया है. मिचेल पर बेस प्राइज़ 1 करोड़ रुपये की थी, लेकिन उन्हें 14 गुना ज़्यादा की रकम में खरीदा गया. मिचेल के लिए पहले दिल्ली और पंजाब ने बोली लगाई, लेकिन कीमत बढ़ने के साथ दिल्ली की टीम पीछे हट गई और फिर चेन्नई ने एंट्री की और बाज़ी मार ली.
हालांकि पंजाब ने मिचेल के लिए अंत तक बोली लगाई, लेकिन वो चेन्नई को पछाड़ नहीं सके. रचिन ने भारत की सरज़मीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बल्ले से कमाल किया था. मिचेल वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी रहे थे. उन्होंने 10 मैचों की 9 पारियों में 69.00 और 111.07 के स्ट्राइक रेट से 552 रन स्कोर किए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक निकले थे. मिचेल ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं.
रचिन रवींद्र और शार्दुल ठाकुर को भी चेन्नई ने खरीदा
चेन्नई सुपर किंग्स ने भारतीय तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर अपनी टीम में शामिल किया. 2 करोड़ बेस प्राइज़ वाले शार्दुल ठाकुर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 करोड़ की रकम देकर खरीदा. शार्दुल इससे पहले यानी आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा था. भारतीय गेंदबाज़ को केकेआर ने आईपीएल 2024 से रिलीज़ कर दिया था, जिस पर चेन्नई ने दंवा मार दिया.
न्यूज़ीलैंड के स्टार रचिन रवींद्र भी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने. रचिन को चेन्नई की टीम ने 1.80 करोड़ की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रचिन न्यूज़ीलैंड के स्टार रहे थे. वे टूर्नामेंट के चौथे हाई स्कोरर रहे थे. वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने का फल रचिन को आईपीएल ऑक्शन में मिला. कीवी खिलाड़ी ने अपना बेस प्राइज़ 50 लाख रुपये रखा था. उन्हें बेस प्राइज़ से करीब चार गुना कीमत में खरीदा गया.
ये भी पढे़ं...